Government Approves Bridge Construction Under Chief Minister Rural Connectivity Scheme by December 2025 पेज चार लीड.........सुचारू आवागमन करने को ग्रामीण सड़कों पर बनेंगे 19 पुल, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsGovernment Approves Bridge Construction Under Chief Minister Rural Connectivity Scheme by December 2025

पेज चार लीड.........सुचारू आवागमन करने को ग्रामीण सड़कों पर बनेंगे 19 पुल

मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत गोपालगंज जिले में 19 सड़कों पर पुलों का निर्माण किया जाएगा। कुल 5170.194 लाख रुपए खर्च होंगे। निर्माण कार्य बारिश के कारण धीमा है, लेकिन विभाग ने दिसंबर 2025 तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 10 Aug 2025 09:54 PM
share Share
Follow Us on
पेज चार लीड.........सुचारू आवागमन करने को ग्रामीण सड़कों पर बनेंगे 19 पुल

ग्रामीण कार्य विभाग - मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत सड़कों पर पुल निर्माण करने को मिली है स्वीकृति - दिसंबर 2025 तक सभी पुलों के निर्माण पूरा कराने का है निर्धारित समय, चल रहा काम खबर के साथ फोटो संख्या 66 है कैप्शन- कुचायकोट के खजुरी गांव के समीप दाहा नदी पर पुल निर्माण कार्य की जांच करते ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता रामबेलास चौहान इन्फो 5170.194 लाख रुपए मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से सभी ग्रामीण सड़कों पर बनने वाले पुल निर्माण पर होंगे खर्च 10 प्रखंडों की 15 लाख से अधिक आबादी को प्रखंड व जिला मुख्यालय तक आवागमन करने को मिलेगी सुविधा गोपालगंज।

हमारे प्रतिनिधि बरसात के दिनों में ग्रामीण इलाकों की सड़कों पर सुचारू आवागमन की सुविधा प्रदान कराने के उद्देश्य से ग्रामीण कार्य विभाग ने जिले के विभिन्न प्रखंडों की 19 सड़कों पर पुल का निर्माण कराएगा। जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर 9 से अधिक जगहों पर पुल निर्माण कार्य शुरू भी कराया जा चुका है। सभी सड़कों पर बनने वाले पुलों का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत कराया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल एक के गोपालगंज, थावे, कुचायकोट में 9, ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल दो के बरौली, बैकुंठपुर, सिधवलिया व मांझागढ़ प्रखंड में 3 व ग्रामीण कार्य प्रमंडल हथुआ के हथुआ, फुलवरिया, भोरे, विजयीपुर प्रखंड इलाके में 7 पुलों का निर्माण कराया जाना है। सभी पुलों के निर्माण पर विभाग करीब 5170.194 लाख रुपए खर्च करेगा। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विभाग ने सभी पुलों का निर्माण कार्य पूरा करने का निर्धारित समय दिसंबर 2025 तक रखा है। पुलों का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद 10 प्रखंडों की 15 लाख से अधिक आबादी को जिला व प्रखंड मुख्यालय तक आवागमन करने में सहुलियत होगी। ---------- इन-इन जगहों पर होना है पुलों का निर्माण गोपालगंज सदर प्रखंड के नवादा गांव के कमल चौधरी के घर के समीप 11.70 मीटर लंबी पुल का निर्माण होगा। थावे प्रखंड के भुसाव गांव के समीप पूराने ध्वस्त पुल को तोड़ कर 2.9 मीटर नए पुल का निर्माण होगा। थावे प्रखंड के ही हरखुआ-रामचन्द्रपुर सड़क में पुराने पुल को तोड़कर 7.25 मीटर व रिखईटोला गांव के समीप पूराने पुल को तोड़कर 11.70 मीटर लंबी पुल का निर्माण कराया जाएगा। कुचायकोट प्रखंड के खजुरी गांव, सासामूसा-मिश्रौली सड़क पर दाहा नदी पर व मतेया रामपुर-भैसही सड़क पर नदी पर 34.26 मीटर, तिवारी टोला गांव के समीप दाहा नदी पर 38.76 मीटर, बखरी-श्यामपुर गिरी टोला के समीप 44.94 मीटर लंबे नए पुल का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावे ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल दो व हथुआ में भी 10 सड़कों में नए पुल का निर्माण कराया जाएगा। ------------ बारिश से पुल निर्माण कार्य नहीं पकड़ रही गति जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रहे बारिश के चलते जिले में चल रह पुलों का निर्माण कार्य गति नहीं पकड़ रहा है। कई जगहों पर जल जमाव होने से पुल निर्माण कार्य पूर्ण रूप से रोक दिया गया है। जबकि , विभाग ने किसी भी हालत में निर्धारित समय के अंदर सभी पुलों का निर्माण कार्य पूरा कराने का डेडलाइन जारी किया है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बारिश रूकने के साथ ही सभी पुलों का निर्माण एक बार फिर से शुरू कर दिया जाएगा। जिसको लेकर सभी निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिया गया है। ---------- वर्जन जिले में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से 19 सड़कों पर पुल का निर्माण कराने की स्वीकृति मिली है। टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर कुछ जगहों पर निर्माण कार्य शुरू भी कराया जा चुका है। सभी पुलों का निर्माण कार्य दिसंबर 2025 तक पूरा कराने का लक्ष्य निर्धारित है। अशोक कुमार, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, गोपालगंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।