Gopalganj Police Upgrades Two OPs to Thanas to Curb Crime in 2024 दो आउट पोस्ट थाने में हुए अपग्रेड,चार टीओपी व एक पिकेट खुले , Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsGopalganj Police Upgrades Two OPs to Thanas to Curb Crime in 2024

दो आउट पोस्ट थाने में हुए अपग्रेड,चार टीओपी व एक पिकेट खुले

अलविदा 2024- कपोस्ट गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। वर्ष 2024 में जिले में अपराधिक गतिविधियों में कमी लाने के उद्देश्य से जिले के दो ओपी को थाना में तब्दील किया गया। 4 टोओपी और चेक पोस्ट के अलावे एक पिकेट...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 30 Dec 2024 10:46 PM
share Share
Follow Us on
दो आउट पोस्ट थाने में हुए अपग्रेड,चार टीओपी व एक पिकेट खुले

गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। वर्ष 2024 में जिले में अपराधिक गतिविधियों में कमी लाने के उद्देश्य से जिले के दो ओपी को थाना में तब्दील किया गया। 4 टोओपी और चेक पोस्ट के अलावे एक पिकेट भी बनाए खोले गए। फुलवरिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर ओपी एवं बरौली थाना क्षेत्र के माधोपुर को ओपी से अपग्रेड कर थाना बनाया गया। नगर थाना क्षेत्र के सुंदरपट्टी एवं हरखुआ, मीरगंज के लाइन बाजार एवं मांझागढ़ थाना क्षेत्र के धर्मपरसा में टीओपी खोले गए। यादवपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर पुल के पास, बैकुंठपुर के राजापट्टी, उचकागांव के रना बाजार, फुलवरिया के बथुआ बाजार, कुचायकोट के बलथरी में चेक पोस्ट एवं भोरे थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर में पिकेट बनाए जाने से अपराध नियंत्रण में सहूलियत हो रही है। उचकागांव थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि बढ़ती जनसंख्या एवं क्षेत्र में अपराधिक की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस पिकेट कारगर साबित हो रहा है। शराब तस्करी पर रोक लगाने व सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं में जल्दी पुलिस के पहुंचने से घायल को भी मदद भी मिल रही है। अरना में बनाए गए चेक पोस्ट से एनएच 531 पर अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगा है। चेक पोस्ट के पर एक पुलिस पदाधिकारी एक हवलदार एवं एक सिपाही की तैनाती की गई है। समय समय पर अधिकारी करते हैं निरीक्षण अरना चेक पोस्ट प्रभारी नंदकिशोर उपाध्याय ने बताया कि चेक पोस्ट बनने से आसपास के इलाके में अवैध शराब बनाने एवं शराब पीने वालों पर नकेल कस गई है। उन्होंने बताया कि चेक पोस्ट पर समय-समय पर थानाध्यक्ष के साथ एसडीपीओ एवं पुलिस के वरीय अधिकारी के द्वारा निरीक्षण भी किया जाता है। वर्जन चेक पोस्ट एवं टीओपी से अपराधिक गतिविधियों में कमी आई है । एक कॉल पर पुलिस के पहुंच जाने से बहुत सारी समस्याओं का समाधान भी समय पर हो रहा है। शराब तस्करी में भी कमी आ रही है। आनंद मोहन गुप्ता,एसडीपीओ हथुआ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।