विषैले जीव के काटने से युवती अचेत
गोपालगंज के बुद्धसी गांव में गुड्डू मांझी की 19 वर्षीय पुत्री माया कुमारी को विषैले जीव ने काट लिया, जिससे वह बेहोश हो गई। उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके अलावा, पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों...

गोपालगंज। सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुद्धसी गांव निवासी गुड्डू मांझी की 19 वर्षीय पुत्री माया कुमारी को किसी विषैले जीव ने काट लिया। इसके बाद वह अचेत हो गयी। परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। दो मवेशियों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार गोपालगंज। कटेया थाने की पुलिस ने रविवार को वाहन जांच के दौरान पंचदेवरी चौराहा के पास से एक पिकअप पर लदे 2 मवेशियों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों में उत्तर प्रदेश राज्य के कुशीनगर जिले के हाता गांव निवासी उदयभान सिंह के पुत्र अमरनाथ सिंह एवं तुरपट्टी थाना क्षेत्र के कोटेया माघी गांव निवासी श्री यादव के पुत्र गोलू यादव शामिल हैं। तस्करों पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 88 लीटर देसी शराब के साथ दो गिरफ्तार मांझागढ़। थाना क्षेत्र के उमर मठिया एवं धर्म परसा गांव में पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर 88 लीटर देसी शराब के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। लगभग 250 लीटर शराब बनाने की समाग्रियों को नष्ट कर गैस चूल्हा, बर्तन आदि को बरामद किया। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। कार व पांच बाइक के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार गोपालगंज। शहर के नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र बस पड़ाव के पास पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर शराब लदी एक कार को जब्त कर लिया। जबकि शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। नगर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान के नेतृत्व में पुलिस ने यह कार्रवाई की । जिसमें तकरीबन 100 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। उधर,जादोपुर थाने की पुलिस ने दो बाइक के साथ शराब बरामद की। कटेया थाने की पुलिस ने तीन बाइक से शराब लाते तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।