दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए एक दिवसीय जॉब कैंप 30 दिसंबर को
जिला नियोजनालय गोपालगंज द्वारा 30 दिसंबर को दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए एक दिवसीय जॉब कैंप आयोजित किया जाएगा। इसमें इच्छुक अभ्यर्थी अपना बायोडाटा और कागजात लेकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।...

जिला नियोजनालय गोपालगंज द्वारा शहर स्थित जिला परिषद कार्यालय परिसर में लगाया जाएगा कैंप इच्छुक दिव्यांग अभ्यर्थी अपना बायोडाटा और कागजात लेकर कैंप में साक्षात्कार में ले सकते हैं भाग गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला नियोजनालय गोपालगंज द्वारा शहर स्थित जिला परिषद कार्यालय परिसर में आगामी 30 दिसंबर को दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए एक दिवसीय जॉब कैंप लगाया जाएगा। डीएम प्रशांत कुमार सीएच के निर्देशानुसार इसमें साक्षात्कार के माध्यम विभिन्न पदों के लिए दिव्यांग अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। जिला नियोजन पदाधिकारी पिंकी भारती ने बताया कि उक्त तिथि की सुबह 11 बजे से लेकर अपराह्न के चार बजे तक इच्छुक महिला व पुरुष दिव्यांग अभ्यर्थी जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं। जिसमें अपना आवेदन,बायोडाटा व प्रमाणपत्र जमा कर साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। कैंप में पांच खादी मित्र पदों के लिए आवेदकों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया है। जिसके लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं पास एवं उससे अधिक और उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष निश्चित है। कार्य स्थल गोपालगंज रहेगा और वेतन व इंसेंटिव भी मिलेगा। कैंप में डिलेवरी मैन के 15 दपदों के लिए भी साक्षात्कार होगा। इसके लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं एवं उससे अधिक और उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष, कार्यस्थल गोपालगंज एवं संपूर्ण बिहार वेतन 15000 से 20000 निर्धारित है। इसके अलावा डाटा इंट्री ऑपरेटर के पांच पदों के लिए भी चयन हेागा। जिसके लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता 12वीं एवं अधिक, उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष की महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी योग्य होंगे। इस पद के लिए कार्यक्षेत्र बिहार होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।