मॉरीशस से लाया गया अधेड़ का शव
गोपालगंज के फुलवरिया में एक अधेड़ विजय राय की मौत मॉरीशस में इलाज के दौरान हुई। उनका शव सोमवार को गांव लाया गया, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। विजय राय करीब दस महीने पहले रोजी-रोटी के लिए मॉरीशस गए...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 30 Dec 2024 10:41 PM

गोपालगंज। फुलवरिया के अधेड़ की मौत मॉरीशस में तबीयत बिगड़ने के बाद पिछले दिनों इलाज के क्रम में हो गई थी। माड़ीपुर गांव के रहने वाले अधेड़ विजय राय का शव सोमवार को मॉरीशस से गांव लाया गया। शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि विजय राय करीब दस महीने पूर्व रोजी-रोटी के लिए मॉरीशस गए थे। शव पहुंचते ही मातमपुर्सी के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।