श्रमिकों को दी गयी विभागीय योजनाओं व अधिनियमों की जानकारी
गोपालगंज में रविवार को श्रम विभाग द्वारा एक दिवसीय ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिले की सभी पंचायतों से श्रमिकों को श्रम संसाधन विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई। सभी...

गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर स्थित एक विवाह भवन में रविवार को श्रम विभाग द्वारा एक दिवसीय ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया। उद्घाटन श्रम अधीक्षक सुबोध कुमार ने किया। कार्यशाला में गोपालगंज जिले के सभी प्रखण्डों की सभी पंचायतों से आये एक-एक श्रमिकों को श्रम संसाधन विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं अधिनियमों के संबंध जानकारी दी गयी। शिविर में भाग लेनेवाले सभी श्रमिकों को विभाग द्वारा एक दिन की मजदूरी व मार्ग व्यय का नगद भुगतान किया गया। मौके पर सभी प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी व कार्यालय कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




