Gopalganj Election Commission Intensifies Voter List Revision for 2025 Elections विस चुनाव: मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन को लेकर प्रशासनिक कवायद तेज, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsGopalganj Election Commission Intensifies Voter List Revision for 2025 Elections

विस चुनाव: मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन को लेकर प्रशासनिक कवायद तेज

आगामी 25 सितंबर तक दावा-आपत्तियों का होगा निष्पादन और 30 सितंबर को होगा अंतिम प्रकाशन कलेक्ट्रेट के सभागार में शनिवार को जिला निर्वाचन विभाग द्वारा आयोजित बैठक में शामिल डीएम पवन कुमार सिन्हा, डिप्टी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 21 Sep 2025 11:08 PM
share Share
Follow Us on
विस चुनाव: मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन को लेकर प्रशासनिक कवायद तेज

गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला निर्वाचन विभाग ने मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 को अंतिम रूप देने की प्रशासनक कवायद तेज कर दी है। वर्तमान समय में मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के आधार पर प्राप्त दावा-आपत्तियों का निष्पादन किया जा रहा है। आगामी 25 सितंबर तक दावा-आपत्तियों का निष्पादन होगा और 30 सितंबर को अंतिम प्रकाशन होगा। इसको लेकर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व बीएलओ जुटे हुए हैं। इस क्रम में कलेक्ट्रेट के सभागार में शनिवार को जिला निर्वाचन विभाग द्वारा आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन-2025 की तैयारियों की समीक्षा को लेकर डीएम पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक की गयी।

जिसमें मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष, सचिव एवं प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रारूप निर्वाचक सूची के प्रकाशन उपरांत प्राप्त दावों एवं आपत्तियों की अद्यतन स्थिति से सभी को अवगत कराया गया। ----------- इन बिन्दुओं पर दी गयी जानकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया गया कि मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त सभी दावों एवं आपत्तियों का निष्पादन भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित समय-सीमा एवं दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया जा रहा है। यह कार्य पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ संपन्न हो रहा है। सभी प्राप्त प्रपत्रों के निष्पादन उपरांत निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 30 सितंबर 2025 को किया जाएगा। इसके पश्चात निर्वाचन की तैयारियों में और तीव्रता लाई जाएगी। डीएम ने सभी राजनीतिक दलों से अपील करते हुए कहा कि कि वे मतदाता सूची सुधार एवं अद्यतन कार्य में सक्रिय सहयोग करें एवं निर्वाचन प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता एवं सहभागिता सुनिश्चित करें। ----------- बीएलए टू की नियुक्ति करने का किया अनुरोध डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि बीएलए 2 की नियुक्ति विधानसभा वार शीघ्र कर दी जाय। बैठक में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा उपयोग होने वाली आवश्यक सामग्री एवं सेवाओं की मदवार दरें अधिसूचित करने पर विस्तृत चर्चा की गई। पारदर्शिता एवं न्यूनतम लागत सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सभी उपस्थित राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने दर निर्धारण पर सहमति जताई। बैठक में उप विकास आयुक्त कुमार निशांत विवेक, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. शशि प्रकाश राय एवं अन्य निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।