जिला दवा संघ ने की अवैध ऑनलाइन दवा बिक्री बंद करने की मांग
केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन गोपालगंज ने केन्द्र सरकार को पत्र लिखकर अवैध ऑनलाइन दवा बिक्री और कोविड गाइडलाइन रद्द करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी सामान्य हो चुकी है और गाइडलाइन का...

केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन गोपालगंज ने केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव को लिखा पत्र पत्र के माध्यम की अवैध ऑनलाइन बिक्री और कोविड गाइडलाइन को रद्द करने की मांग,राष्ट्रीय आंदोलन का किया समर्थन गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन गोपालगंज ने केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव को पत्र लिखकर की अवैध ऑनलाइन बिक्री और कोविड गाइडलाइन को रद्द करने की मांग की है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बासुकीनाथ सिंह और सचिव रवि कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय आंदोलन का समर्थन करते हुए दवा की अवैध ऑनलाइन बिक्री और कोविड गाइडलाइन को रद्द करने की मांग की गयी है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी अब सामान्य हो चुकी है और गाइडलाइन का दुरूपयोग हो रहा है। एसोसिएशन ने मांग की है कि दवा की बिक्री और वितरण के लिए प्रिस्क्रिप्शन सहित सभी सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए। साथ ही, जन स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन दवा बिक्री पर तत्काल रोक लगायी जाए। राष्ट्रीय संगठन एईओसीडी और राज्य संगठन ने भी इस मुद्दे पर एकजुटता दिखाते हुए सरकार से आवश्यक कदम उठाने की अपील की है। संगठन के अनुसार, यह कदम जन स्वास्थ्य की रक्षा के लिए बेहद जरूरी है। मौके पर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष निशांत कुमार, उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार, उप सचिव राजीव कुमार, संयुक्त सचिव सुरेश प्रसाद व राजेश देवा और संस्था सचिव परमात्मा सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।