Gopalganj Celebrates 53rd Foundation Day with Gandhi Jayanti on October 2nd दो को मनेगा जिला स्थापना दिवस,समारोह को भव्य बनाने की तैयारी, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsGopalganj Celebrates 53rd Foundation Day with Gandhi Jayanti on October 2nd

दो को मनेगा जिला स्थापना दिवस,समारोह को भव्य बनाने की तैयारी

का 53वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। इसी दिन गांधी जयंती भी मनायी जाएगी। इसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मिली जानकारी के अनुसार, जिला स्थापना दिवस के अवसर पर शहरों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 22 Sep 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on
दो को मनेगा जिला स्थापना दिवस,समारोह को भव्य बनाने की तैयारी

गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। आगामी दो अक्टूबर को जिले का 53वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। इसी दिन गांधी जयंती भी मनायी जाएगी। इसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मिली जानकारी के अनुसार, जिला स्थापना दिवस के अवसर पर शहरों और प्रखंडों में स्थित सरकारी कार्यालयों तथा प्रमुख गोलंबरों को नीली रोशनी से सजाया जाएगा। इसके लिए एलईडी बल्ब लगाए जाएंगे। साथ ही रंगोली, पेंटिंग, दीपोत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, सरकारी कर्मचारी, जीविका दीदियां, छात्र-छात्राएं और शिक्षक शामिल होंगे। शहर के आंबेडकर भवन, मिंज स्टेडियम और कलेक्ट्रेट में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

यहां सभी सरकारी विभाग विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल लगाकर प्रदर्शनी करेंगे। छात्र-छात्राएं रंगोली और पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, जो जिला स्थापना दिवस और गांधी जयंती पर आधारित होंगी। इसके अलावा जिला मुख्यालय में बाहरी और स्थानीय कलाकार गीत, संगीत और नृत्य से सजे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। जिले के कला-संस्कृति पदाधिकारी चंद्रमौली कुमार ने बताया कि जिला स्थापना दिवस को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। जल्द ही बैठक कर कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।