ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंज अमन शांति सद्भावना मिशन पदयात्रा हुई शुरू

अमन शांति सद्भावना मिशन पदयात्रा हुई शुरू

के पहले चरण की शुरूआत सिपाया से की गई। यह पदयात्रा सिपाया से शुरू होकर कुचायकोट, जलालपुर, बथनाकुट्टी, राजापुर, बड़हरा जमुनहा, पंचदेवरी, कटेया, पकहा घाट, मंझवलिया, विजयीपुर, मुसेहरी, भोरे, मजिरवां,...

 अमन शांति सद्भावना मिशन पदयात्रा हुई शुरू
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजTue, 02 Oct 2018 08:16 PM
ऐप पर पढ़ें

गंडक दियारा संघर्ष समिति के तत्वावधान में गांधी जयंती के अवसर पर मंगलवार से अमन शांति सद्भावना मिशन पदयात्रा के पहले चरण की शुरूआत सिपाया से की गई। यह पदयात्रा सिपाया से शुरू होकर कुचायकोट, जलालपुर, बथनाकुट्टी, राजापुर, बड़हरा जमुनहा, पंचदेवरी, कटेया, पकहा घाट, मंझवलिया, विजयीपुर, मुसेहरी, भोरे, मजिरवां, मिश्रबतरहा, बथुआ, फुलवरिया, सेलार, लाइन बाजार सहित दर्जनों गांवों का भ्रमण करेगी। यह पदयात्रा कार्यक्रम गोपालगंज के सभी प्रखंडों से होते हुए पटना से बोधगया में पहुंचकर संपन्न होगी। गंडक नदी से विस्थापित परिवारों को पुनर्वास कराने, गन्ना किसानों की विभिन्न समस्याओं, इजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज की स्थापना, विकास के क्षेत्र में प्रखंडों का विस्तार, भोरे-बरौली को अनुमंडल का दर्जा दिलाने, फुलवरिया को एक नया जनपद का दर्जा दिलाने, जिले में तमाम बंद पड़े कल-कारखानों का पुर्नरूद्धार करने की मांग के लिए अमन शांति सद्भावना मिशन पदयात्रा की शुरूआत की जा रही है। पदयात्रा में मुख्य रूप से अनिल कुमार मांझी, राजेश देहाती, अरुण सिंह, मिथिलेश कुमार राय, नाजीर हुसैन, रोशन साह, दिनेश शर्मा, नंदकिशोर नंदू, राजबल्लम कुशवाहा, जग्रन्नाथ सिंह, अजय प्रसाद, विरेश साह,तबारक अली, अजऊन यादव, लखीचन्द्र पटेल, राजेश कुमार आदि भाग लेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें