गोपालगंज के रास्ते कई राज्यों के लिए हो रही गांजा-चरस की तस्करी
- विगत तीन जुलाई को दो करोड़ की चरस के साथ पति-पत्नी सहित तीन को पुलिस ने किया था...
- विगत तीन जुलाई को दो करोड़ की चरस के साथ पति-पत्नी सहित तीन को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
- माधोमठ एनएच 27 पर झोला में रखा पैदल जा रहे थे वाहन पर सवार होने के लिए गिरफ्तार तस्कर
कुचायकोट,एक संवाददाता।
गोपालगंज के रास्ते देश के विभिन्न भागों में चरस,गांजा व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। शनिवार को दस करोड़ की चरस की खेप बरामद होने से पूर्व कई बार मादक पदार्थों के साथ तस्करों को पकड़ा जा चुका है। गांजा तस्करी में नेपाल के तस्कर भी धरे जा चुके हैं। पिछले तीन जुलाई को स्थानीय थाने के माधोमठ एनएच 27 पर पुलिस ने चरस के साथ पति-पत्नी के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए चरस तस्करों में यूपी के देवरिया जिले की बनकटा थाने के ईसुरी सराय गांव के चमेली देवी व उसका पति रामतपस्या गोंड व स्थानीय थाने के रामपुर माधो गांव हरिशंकर यादव शामिल था। इन तस्करों के पास से साढ़े चार किलो चरस बरामद की गई थी। बरामद चरस की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दो करोड़ रुपए बताई गई थी। तस्करों ने पुलिस को बताया था कि चरस स्थानीय थाने के रामपुर माधो गांव से झोला में रखकर पैदल ही निकले थे। चरस की खेप दिल्ली व हरियाणा में पहुंचानी थी। नेपाल के रास्ते चरस को लाया गया था। इसके पहले कुचायकोट पुलिस ने 2 क्विंटल 46 किलो व 1 क्विंटल 86 किलो गांजा बरामद किया था। अब तक धराए तस्करों से पूछताछ में पता चला कि नेपाल से गांजा व चरस की तस्करी यूपी,दिल्ली,उत्तराखंड व पंजाब और हरियाणा के लिए हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।