ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंज -गंडक में छोड़ा गया 1.60 लाख क्यूसेक पानी , दहशत में ग्रामीण

-गंडक में छोड़ा गया 1.60 लाख क्यूसेक पानी , दहशत में ग्रामीण

जिले के छह प्रखंडों से होकर गुजरने वाली गंडक नदी की धारा शनिवार से उग्र हो गई है। 22 अगस्त से गंडक नदी के डाउन स्ट्रीम में पश्चिमी चंपारण जिले के बाल्मीकिनगर बराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा...

 -गंडक में छोड़ा गया 1.60 लाख क्यूसेक पानी , दहशत में ग्रामीण
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजSat, 25 Aug 2018 07:05 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के छह प्रखंडों से होकर गुजरने वाली गंडक नदी की धारा शनिवार से उग्र हो गई है। 22 अगस्त से गंडक नदी के डाउन स्ट्रीम में पश्चिमी चंपारण जिले के बाल्मीकिनगर बराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। ऐसे में गंडक नदी की धारा एकबार फिर तेजी से उफनाने लगी है। नदी की उफान मार रही धारा जिले के कुचायकोट, गोपालगंज सदर, मांझागढ़, बरौली, सिधवलिया व बैकुंठपुर प्रखंडों के करीब पचास हजार से अधिक की आबादी के लिए तबाही का संकेत दे रही है। इन छह प्रखंडों के चार दर्जन से अधिक गांव गंडक नदी के निचले हिस्से में बसे हैं। जो प्रतिवर्ष गंडक नदी से पानी ओवरफ्लो करने के कारण बाढ़ से प्रभावित हो जाते हैं। इन गांवों में लोगों के घरों में तो तबाही मचती हीं है, जान-माल से लेकर फसलों तक की क्षति होती है। ऐसे में नदी की तेज धारा देखकर निचले हिस्से में बसे परिवारों के बीच बाढ़ की आशंका प्रबल होती जा रही है। गंडक नदी में शुक्रवार को छोड़ा गया 1 लाख 45 हजार क्यूसेक पानी शनिवार को जिले के पतहरा से गुजर रहा है। जबकि शनिवार को भी वाल्मीकिनगर बराज से 1 लाख 59 हजार 800 क्यूसेक पानी गंडक नदी में छोड़ा गया है। डिस्चार्ज लेवल प्रतिदिन बढ़ने से गंडक का पानी रविवार से दियारा क्षेत्रों में पसरने की संभावना बढ़ गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें