कुचायकोट में दो महिला सहित चार लोगों को किया घायल
कुचायकोट के एक गांव में आपसी विवाद के चलते गुरुवार को चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया, जहां एक महिला को गंभीर हालत में...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजThu, 11 Sep 2025 11:37 PM

कुचायकोट। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में आपसी विवाद को लेकर गुरुवार को हुई मारपीट में दो महिलाओं सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में शेषनाथ महतो, रंजीत महतो, सीता देवी और आंचल कुमारी शामिल हैं। घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद आंचल कुमारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज जारी है। इस बीच पीड़ित पक्ष ने थाने में आवेदन देकर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




