Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजForest department team of West Champaran caught the mischievous monkey

पश्चिमी चंपारण की वन विभाग की टीम ने उत्पाती बंदर को पकड़ा

दो दिनों में एक दर्जन लोगों को बंदर ने काटकर कर दिया था जख्मी उत्पाती बंदर को पश्चिमी चंपारण से पहुंची वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। बंदर को पकड़ने के दौरान वन विभाग के गार्ड टुनटुन भगत पर एक अन्य...

पश्चिमी चंपारण की वन विभाग की टीम ने उत्पाती बंदर को पकड़ा
Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 3 Aug 2024 06:15 PM
हमें फॉलो करें

दो दिनों में एक दर्जन लोगों को बंदर ने काटकर कर दिया था जख्मी
बंदर को पकड़ने के लिए दौरान वन विभाग का एक गार्ड हुआ जख्मी

बैकुंठपुर। एक संवाददाता

प्रखंड मुख्यालय के दिघवा दुबौली में उत्पाती बंदर को पश्चिमी चंपारण से पहुंची वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। बंदर को पकड़ने के दौरान वन विभाग के गार्ड टुनटुन भगत पर एक अन्य बंदर ने हमला बोल दिया। जिसमें वे जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । ज्ञात हो कि पिछले दो दिनों से पागल बंदर का आतंक इस कदर बढ़ गया था कि ब्लॉक रोड के स्थानीय ग्रामीण घर से बाहर नहीं निकल पा रहे थे। 48 घंटे के दौरान पागल बंदर ने दर्जन भर लोगों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इसकी सूचना वन प्रमंडल के पदाधिकारियों को दी गई। सूचना मिलते ही बेतिया वन प्रमंडल से डॉ. संजीव रंजन एवं श्यामजीत कुमार अन्य कर्मियों के साथ बैकुंठपुर ब्लॉक रोड पहुंच गए। पागल बंदर के बारे में टीम ने पहले लोकेशन पता किया। उसके बाद ट्रायंगुलर गन से उसे बेहोश कर जाल में बंद कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें