पहली बार छपरा से उधमपुर के लिए चली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
- जिले के दो स्टेशन दिघवा दुबौली व थावे में रुकेगी सप्ताहिक स्पेशल ट्रेनते यात्री बैकुंठपुर। एक संवाददाता छपरा-थावे रेलखंड पर शनिवार को पहली बार छपरा जंक्शन से उधमपुर के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन...
बैकुंठपुर। एक संवाददाता छपरा-थावे रेलखंड पर शनिवार को पहली बार छपरा जंक्शन से उधमपुर के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चली। जिले के दिघवा दुबौली रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन से डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने अपनी यात्रा शुरू की। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के बाद पहली बार इस रेलखंड पर छपरा जंक्शन से ट्रेन चलने से यात्रियों में खुशी है। यह ट्रेन दिघवा दुबौली स्टेशन पर 3:30 बजे पहुंची। यहां से थावे जंक्शन के लिए रवाना हुई। पहले इस रेलखंड पर सभी स्पेशल ट्रेनें छपरा कचहरी से ही खुलती थीं। पहली बार गाड़ी संख्या 05193 अप एवं 05194 डाउन ट्रेन छपरा जंक्शन से चलाई गई। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि साप्ताहिक विशेष गाड़ी का परिचालन 10 अगस्त से 31 अगस्त तक छपरा से प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा। वापसी की यात्रा में इस ट्रेन का परिचालन 12 अगस्त से 02 सितम्बर तक उधमपुर से प्रत्येक सोमवार को चार फेरों में कराया जाएगा। यह ट्रेन जिले के दो रेलवे दिघवा दुबौली व थावे जंक्शन पर रूकेगी। छपरा जंक्शन से चलकर उधमपुर को जाने वाली शहीद कैप्टन तुषार महाजन विशेष गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का एक, एलएसएलआरडी का एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के 08 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक कोच लगाया गया था।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।