Fire in Ready-Made Clothing Store Due to Short Circuit in Baikunthpur Millions in Losses बैकुंठपुर में दुकान में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsFire in Ready-Made Clothing Store Due to Short Circuit in Baikunthpur Millions in Losses

बैकुंठपुर में दुकान में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख

स्थानीय थाने के रेवतिथ बाजार स्थित रेडिमेड कपड़े तैयार करनेवाले वाली दुकान में लगी आग फोटो नंबर 123- बैकुंठपुर के रेवतिथ बाजार में जलकर राख में तब्दील कपड़े की दुकान

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 30 Aug 2025 01:23 AM
share Share
Follow Us on
बैकुंठपुर में दुकान में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख

बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय थाने के रेवतिथ बाजार स्थित रेडिमेड कपड़े तैयार करने वाली एक दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना के संबंध में बताया गया कि महम्मदपुर थाने के श्यामपुर गांव की रूबी खातून उक्त कंपनी में रेडिमेड कपड़ा तैयार कराती हैं। गुरुवार की देर शाम वे दुकान बंद कर घर लौट गई। रात में स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि दुकान से धुआं निकल रहा है। सूचना पर वे और उनके परिजन वहां पहुंचे। तत्काल इसकी सूचना बैकुंठपुर थाना स्थित अग्निशमन दल को दिया गया। अग्निशमन दल के कर्मी वहां पहुंचे और स्थानीय लोगों से सहयोग से आग पर काबू पाया गया।

लेकिन दुकान में रखे सभी कपड़े जलकर खाक हो चुके थे। अगलगी में कीमती लहंगा, सिलाई मशीन, नगदी सहित लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जलने का अनुमान है। दुकान संचालिका ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को भी लिखित रूप में दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।