Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजFire Breaks Out at Wholesale Cosmetic and Clothing Store in Uchhagaon Loss Estimated at 1 5 Million

उचकागांव में शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग से 15 लाख की संपत्ति राख

उचकागांव के मोड़ पर स्थित एक थोक कॉस्मेटिक और कपड़े की दुकान में शुक्रवार रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन लगभग 15 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 2 Nov 2024 11:24 PM
share Share

स्थानीय थाना क्षेत्र के उचकागांव मोड़ पर स्थित कॉस्मेटिक व कपड़े की थोक दुकान में लगी आग शुक्रवार की देर रात की है घटना, स्थानीय लोगों के काफी प्रयास से आग पर पाया जा सका काबू उचकागांव, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के उचकागांव मोड़ पर स्थित कॉस्मेटिक एवं कपड़े की एक थोक दुकान में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग जाने से लगभग 15 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना शुक्रवार की देर रात की है। स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि उचकागांव के मनोज चौहान व उनके भाई निर्मल चौहान की अपने घर के बगल में ही कॉस्मेटिक एवं कपड़े की थोक एवं फुटकर दुकान है। शुक्रवार की रात दुकान बंद कर सभी लोग अपने काम में लगे हुए थे। इस दौरान बंद दुकान में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बंद दुकान से धुएं निकलते देख लोगों को घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के प्रयास से बंद दुकान को खोलकर किसी तरीके से आग पर काबू पाया जा सका। तब तक दुकान में रखी चूड़ी, लहठी, सौंदर्य प्रसाधन के समान, जींस पैंट, शर्ट, साड़ी आदि लगभग 15 लाख रुपये मूल्य के सामान जल कर राख हो गए। मामले में पीड़ित दुकानदार द्वारा सीओ विकेश कुमार व थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर को लिखित आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। ---------------- लोन लेकर किया था दुकान : दोनों भाइयों ने कड़ी मेहनत कर दुकान को खड़ा किया गया था। जबकि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की उचकागांव शाखा से भी दो लाख रुपये लोन लेकर दुकान में सामान रखे गए थे। इसी दौरान शुक्रवार की रात इसमें आग लग जाने से लगभग 15 लाख रुपये के रखे गए सामान की क्षति हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें