ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजकुटिया जलाने व फायरिंग कर लूटपाट मामले में तीन पर एफआईआर

कुटिया जलाने व फायरिंग कर लूटपाट मामले में तीन पर एफआईआर

स्थानीय थाने के विजयपुर गांव में मंगलवार की देर रात मठ के पुजारी पर फायरिंग के बाद मंदिर से लूटपाट व आगजनी के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की...

कुटिया जलाने व फायरिंग कर लूटपाट मामले में तीन पर एफआईआर
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजThu, 30 Jan 2020 07:02 PM
ऐप पर पढ़ें

कुचायकोट। स्थानीय थाने के विजयपुर गांव में मंगलवार की देर रात मठ के पुजारी पर फायरिंग के बाद मंदिर से लूटपाट व आगजनी के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। मामले में पुजारी सुदर्शन दास के बयान पर विजयपुर गांव निवासी विनोद यादव, छोटेलाल यादव और किसान यादव पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। फिलहाल तीनों नामजद आरोपित घर छोड़कर फरार बताए जाते हैं। घटनास्थल पर तनाव को देखते हुए पुलिस की तैनाती कर दी गई है। ज्ञात हो कि विजयपुर गांव के पास एक मठ की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। ग्रामीणों के अनुसार कुछ लोग मठ की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। मंदिर के पुजारी सुदर्शन दास के अनुसार इससे पूर्व भी मठ के जमीन को हड़पने का प्रयास किया गया था। पुजारी के अनुसार मंगलवार की देर रात गांव के ही तीन लोग हथियार के साथ कुटी पर पहुंचकर जान मारने की नीयत से फायरिंग की । इसके बाद हमलावरों ने मंदिर की कुटी में चंदे के डेढ़ लाख रुपए लूटने के बाद आग लगा दी। स्थानीय लोगों ने लगभग दो घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। तब तक कुटी जल कर राख हो चुकी थी। वारदात के बाद ग्रामीणों ने एकत्रित होकर पुजारी के समर्थन में प्रदर्शन शुरू कर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें