ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजसंदिग्ध परिस्थिति में हुई युवक की मौत मामले में हत्या की प्राथमिकी

संदिग्ध परिस्थिति में हुई युवक की मौत मामले में हत्या की प्राथमिकी

जांच शुरून सप्ताह पहले थाना क्षेत्र के 30 वर्षीय युवक संतोष शर्मा की संदेहास्पद मौत का मामला अब हत्या में बदल चुका है। मामले को लेकर मृतक की पत्नी गुड़िया कुमारी ने पंचायत के तीन लोगों के विरुद्ध...

संदिग्ध परिस्थिति में हुई युवक की मौत मामले में हत्या की प्राथमिकी
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजTue, 18 Jan 2022 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

जांच शुरू

- युवक की मौत के तीन सप्ताह के बाद प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

- तीन लोगों के खिलाफ रुपए हड़पने के लिए हत्या करने का लगाया गया आरोप

फोटो संख्या-

उचकागांव। एक संवाददाता

मीरगंज थाना क्षेत्र के बभनैठी छठ घाट के पास लगभग तीन सप्ताह पहले थाना क्षेत्र के 30 वर्षीय युवक संतोष शर्मा की संदेहास्पद मौत का मामला अब हत्या में बदल चुका है। मामले को लेकर मृतक की पत्नी गुड़िया कुमारी ने पंचायत के तीन लोगों के विरुद्ध साजिश के तहत रुपया हड़पने के नियत से हत्या कर शव छुपाने के लिए बभनैठी छठ घाट के पास शव फेंकने का आरोप लगाते हुए मीरगंज थाने में आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। बीते 31 दिसंबर की शाम एक अज्ञात युवक का शव बभनैठी छठ घाट के पास मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। जिसके बाद युवक की पहचान थाना क्षेत्र के बालाहाता वृत्ति टोला के संतोष शर्मा के रूप में की गई थी। मौके पर पहुंची मृतक की मां ज्ञांती देवी ने अज्ञात वाहन से बेटे की दुर्घटना में मौत की प्राथमिकी मीरगंज थाने में दर्ज कराई गई थी। वैसे मामले में मृतक संतोष शर्मा की पत्नी गुड़िया देवी ने नए सिरे से मामले का खुलासा करने के बाद युवक की संदेहास्पद मौत का मामला अब फिर से तूल पकड़ लिया है। मामले में मृतक संतोष शर्मा की पत्नी गुड़िया देवी ने अपने आवेदन में आरोप लगाया कि उसके पति ने दो माह पहले ही स्कॉर्पियो, रोटर, थ्रेशर और स्कूटी किसी दूसरे व्यक्ति को बेचा गया था। जिसके एवज में मिले मात्र एक लाख सोलह हजार रुपए ही घर पर दिए गए थे। बाकी के रुपए अभी भी सामान की खरीददारी करने वाले लोग के पास ही था। घटना के दिन बीते 31 दिसंबर की सुबह बलेसरा पंचायत के भगवान टोला गांव के हरेश यादव नेउनके पति के मोबाइल पर कई बार फोन किया गया था। जिसके बाद उनके पति बालाहाता गांव के राजेश सिंह के साथ बाइक पर बैठकर कहीं निकले। वहीं देर शाम तक घर वापस नहीं लौटे। जिसके बाद उनका लहूलुहान शरीर बभनैठी छठ घाट के पास पाया गया था। मामले में मृतक की पत्नी के द्वारा बेचे गए सामान के रुपए और ससुर द्वारा विदेश से भेजे गए साठ हजार रुपए को हड़पने की नीयत से पंचायत के 3 लोगों के विरुद्ध हत्या कर शव को मीरगंज थाना क्षेत्र के बभनैठी छठ के पास फेंकने का आरोप लगाते हुए मीरगंज थाने में आवेदन दिया गया है। मामले को लेकर मृतक संतोष शर्मा की पत्नी गुड़िया देवी के आवेदन पर बालाहाता गांव के राजेश सिंह, भगवान टोला गांव के हरेश यादव और हरेश यादव के बेटे नीतीश कुमार के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें