प्रगतिशील गन्ना किसानों ने साझा किए अपने अनुभव
भारत चीनी मिल सिधवलिया द्वारा सोमवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया फोटो नंबर 123- सिधवलिया में आयोजित गन्ना गोष्ठी में शामिल किसान

भारत चीनी मिल सिधवलिया द्वारा सोमवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया शरदकालीन गन्ने की बुवाई के लिए किसान को खेत तैयार करने की दी गयी सलाह फोटो नंबर 123- सिधवलिया में आयोजित गन्ना गोष्ठी में शामिल किसान बैकुंठपुर। एक संवाददाता भारत चीनी मिल सिधवलिया द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता चंपारण जोन के किसान श्रीसंत बाबा ने की। गोष्ठी में चार सौ क्विंटल प्रति एकड़ गन्ने की पैदावार करने वाले किसानों को वीपी केन संजीव शर्मा ने माला पहनाकर सम्मानित किया। गोष्ठी में शामिल किसानों ने गन्ने के साथ सह फसल लगाकर अधिक पैदावार हासिल करने से संबंधित अपने अनुभव को साझा किए।
गन्ना विभाग के कार्यपालक उपाध्यक्ष ने बताया कि शरदकालीन गन्ने की बुवाई के लिए किसान अपने खेतों को अभी से तैयार कर दें। शरदकालीन गन्ने की खेती के दौरान किसानों को सह फसल लगाकर अतिरिक्त लाभ कमाने के तरीके बताए। उन्होंने कहा कि चीनी मिल किसानों को अनुदानित दर पर गन्ना बीज एवं भूमि उपचार के लिए कीटनाशक दवायां, नवीनतम गन्ना प्रजातियों के बीज, विद्युत मोटर पंप, बोरिंग पाइपजाली व कृषि यंत्र उपलब्ध करा रही है। चीनी मिल परिक्षेत्र के सभी ब्लॉकों में कृषि सेवा प्रदाता का चयन करके अपना सेवा केंद्र संचालित है। जहां किसानों के लिए खेतों की गहरी जुताई से लेकर गन्ना कटाई तक की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। मौके पर गन्ना प्रबंधक गन्ना आरएस मिश्रा, गन्ना प्रबंधक अमित त्यागी, अरविंद सिंह करन प्रताप सिंह, रामायण पांडेय, सूर्यभूषण सिंह, कुलदीप सिंह, सिराज खान, धीरज गुप्ता, विनय मिश्रा, विनय पांडेय, अशोक राय, आदित्य श्रीवास्तव, मुन्ना राय, मुकेश सिंह, जितेंद्र कुंवर, उदयवीर सिंह के अलावे प्रगतिशील किसान गामा सिंह, सुभाष सिंह, निजामुद्दीन अंसारी, अरविंद सिंह आदि मौजूद थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




