ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजसदर अस्पताल में परिवार नियोजन मेले का हुआ आयोजन

सदर अस्पताल में परिवार नियोजन मेले का हुआ आयोजन

मिशन परिवार विकास अभियान पखवारा के तहत सदर अस्पताल में शुक्रवार को परिवार नियोजन मेले का आयोजन किया...

सदर अस्पताल में परिवार नियोजन मेले का हुआ आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजFri, 17 Jan 2020 07:27 PM
ऐप पर पढ़ें

मिशन परिवार विकास अभियान पखवारा के तहत सदर अस्पताल में शुक्रवार को परिवार नियोजन मेले का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन सीएस डॉ. नन्दकिशोर प्रसाद सिंह ने दीप जला कर किया। मौके पर सीएस ने कहा कि जिले में मिशन परिवार विकास पखवारा चल रहा है। जिसमें परिवार नियोजन के लिए जागरूकता फैलाने पर जोर दिया जा रहा है। मेले में गर्भ निरोधक साधनों का निःशुल्क वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत 14 से 20 जनवरी तक दंपती संपर्क सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान आशा वर्कर घर-घर का भ्रमण कर दंपतियों से मिल कर उन्हें परिवार नियोजन के साधनों के विषय में जानकारी भी देंगी। बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य संस्थान, सेवा प्रदाताओं व उत्प्रेरकों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। परिवार नियोजन मेले में डीपीएम धीरज कुमार, डीएस डॉ. पीसी प्रभात, हेल्थ मैनेजर डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह, केयर इंडिया के परिवार नियोजन समन्वयक अमित कुमार समेत अन्य शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें