ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजस्नातक पार्ट वन की परीक्षा में एक परीक्षार्थी निष्कासित

स्नातक पार्ट वन की परीक्षा में एक परीक्षार्थी निष्कासित

स्नातक पार्ट वन सत्र 2018-21 के ऑनर्स की परीक्षा के दौरान सोमवार को कमला राय कॉलेज से पहली में एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया...

स्नातक पार्ट वन की परीक्षा में एक परीक्षार्थी निष्कासित
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजMon, 15 Jul 2019 07:19 PM
ऐप पर पढ़ें

स्नातक पार्ट वन सत्र 2018-21 के ऑनर्स की परीक्षा के दौरान सोमवार को कमला राय कॉलेज से पहली में एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया। इस केन्द्र पर पहली पाली में 450 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। पहली पाली में अकाउंट्स व मनोविज्ञान की परीक्षा ली गई। वहीं दूसरी पाली में गृह विज्ञान, भूगोल व अंग्रेजी की परीक्षा में 350 छात्र शामिल हुए। इस पाली की परीक्षा में एक भी परीक्षार्थी के निष्कासित होने की सूचना नहीं है। इस केन्द्र पर महेन्द्र महिला कॉलेज, एसएमडी डिग्री कॉलेज नेचुआ जलालपुर व श्रीकांत डिग्री कॉलेज गोपालगंज के छात्र परीक्षा दे रहे हैं। उधर, महेन्द्र महिला कॉलेज में गोपेश्वर कॉलेज हथुआ के छात्र परीक्षा दे रहे हैं। इस केन्द्र पर सोमवार को पहली पाली में अकाउंट्स व मनोविज्ञान सबजेक्ट के परीक्षार्थी नहीं रहने के कारण परीक्षा नहीं हुई। वहीं दूसरी पाली में 199 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। बताया जाता है कि भारी बारिश के कारण 12 व 13 जुलाई को जेपी यूनिवर्सिटी प्रबंधन की तरफ से परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। इन दो दिनों की परीक्षाएं अगली घोषित तिथि को पूर्व सिड्यूल के अनुसार ली जाएगी। ऑनर्स पेपर की परीक्षा मंगलवार को समाप्त हो जाएगी। वहीं 17 जुलाई से सब्सिडियरी व जनरल सबजेक्ट की परीक्षा शुरू होगी। यह परीक्षा 26 जुलाई को संपन्न हो जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें