ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजनगरपालिका चुनाव को लेकर शुरू हुआ ईवीएम कमीशनिंग का कार्य

नगरपालिका चुनाव को लेकर शुरू हुआ ईवीएम कमीशनिंग का कार्य

-अलग-अलग चार स्थलों पर की जा रही है ईवीएम की कमीशनिंग -चारों नगर निकायों के निर्वाची पदाधिकारी कर रहे कार्य की...

नगरपालिका चुनाव को लेकर शुरू हुआ ईवीएम कमीशनिंग का कार्य
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजThu, 29 Sep 2022 05:01 PM
ऐप पर पढ़ें

गोपालगंज। हिन्दुस्तान संवाददाता

नगर निकायों के वार्ड पार्षद,मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद का चुनाव एम2 मॉडल के बीईएल ईवीएम के माध्यम से होगा। जिले के चार नगर निकायों में मतदान कराने के लिए आवश्यकतानुसार ईवीएम उपलब्ध हैं। सभी ईवीएम की प्रथमस्तरीय जांच का काम भी पूरा हो चुका है। अब जिले के चारों नगर निकायों के लिए ईवीएम कमीशनिंग का काम शुरू कर दिया गया है। जिसमें ईवीएम में बैलेट पेपर लगाने आदि का काम होगा। चारों नगर निकायों के लिए अलग-अलग चिन्हित स्थलों पर ईवीएम की कमीशनिंग की जा रही है। इसकी मॉनिटरिंग संबंधित निर्वाची पदाधिकारी कर रहे हैं। यहां पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें