ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजचुनाव कर्मियों को दी गयी ईवीएम कमीशनिंग व सिलिंग की ट्रेनिंग

चुनाव कर्मियों को दी गयी ईवीएम कमीशनिंग व सिलिंग की ट्रेनिंग

तैयारी यत आम निर्वाचन 2021 के तहत बनाए गए प्रशिक्षण कोषांग के द्वारा गुरुवार को बीपीएस कॉलेज भोरे में ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें तीन प्रखंडों विजयीपुर,भोरे व कटेया के कर्मियों को...

चुनाव कर्मियों को दी गयी ईवीएम कमीशनिंग व सिलिंग की ट्रेनिंग
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजThu, 16 Sep 2021 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

तैयारी

बीपीएस कॉलेज भोरे में प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया था प्रशिक्षण कार्यक्रम

विजयीपुर,भोरे व कटेया के कर्मियों ने सीखा ईवीएम कमीशनिंग करने का तरीका

गोपालगंज। हिन्दुस्तान संवाददाता

जिला प्रशासन के द्वारा पंचायत आम निर्वाचन 2021 के तहत बनाए गए प्रशिक्षण कोषांग के द्वारा गुरुवार को बीपीएस कॉलेज भोरे में ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें तीन प्रखंडों विजयीपुर,भोरे व कटेया के कर्मियों को दो पालियों में ईवीएम कमीशनिंग व सिलिंग करने की ट्रेनिंग दी गयी। कोषांग के नोडल पदाधिकारी राहुल सिन्हा ने बताया कि उक्त तीनों प्रखंडों में होनेवाले पंचायत निर्वाचन के लिए ईवीएम कमीशनिंग व सिलिंग का कार्य होना है। इसके लिए कर्मियों का प्रशिक्षण अनिवार्य था। प्रशिक्षण के दौरान कर्मियों को कंट्रोल यूनिट में कैंडिडेट सेटिंग करने का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट सेक्शन की सिलिंग प्रक्रिया भी बताई गई। सभी कर्मियों ने प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम कमीशनिंग की एक -एक बिंदु पर प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त सभी कर्मियों ने हैंड्स ऑन ट्रेनिंग के माध्यम से अभ्यास भी किया। ईवीएम कमीशनिंग का प्रशिक्षण मुख्य रूप से जिलास्तरीय मास्टर ट्रेनर अनवर हुसैन,एजाजुल हक़, अजित कुमार मिश्र,उमर शबनम,मोयउद्दीन अशरफी, मोहम्मद अलीशेर व मज़हर अली ने दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें