Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsEnhanced Security Measures for Durga Puja Festival in Gopalganj Police and Magistrates Deployed
 प्रशासनिक तैयारी: दुर्गापूजा मेले में सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता प्रबंध

प्रशासनिक तैयारी: दुर्गापूजा मेले में सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता प्रबंध

संक्षेप: गोपलगंज जिले में दुर्गापूजा मेले की तैयारी शुरू हो गई है। 29 सितंबर से शुरू होने वाले इस मेले के दौरान सुरक्षा के लिए 200 से अधिक दंडाधिकारियों और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। अफवाह फैलाने...

Tue, 9 Sep 2025 11:35 PMNewswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंज
share Share
Follow Us on

- जिले में शहरी व ग्रामीण इलाकों में मुख्य पूजा पंडालों के लिए प्रतिनियुक्त किए जा रहे दंडाधिकारी व पुलिस बल - मुख्य चौक-चौराहों व भीड़-भाड़ वाले पूजा पंडालों में तैनात रहेगी अतिरिक्त पुलिस,शहर में होगी वन-वे व्यवस्था इंफो:- 200 से अधिक दंडाधिकारियों के साथ तैनात रहेंगे पुलिस बल 29 सितंबर से शुरू हो जाएगा जिले में दुर्गापूजा मेला गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में दुर्गापूजा मेला शुरू होने में अब करीब 20 दिन ही शेष बचे हैं। शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि यानि 29 सितंबर से दुर्गापूजा मेला शुरू हो जाएगा। मेले के दौरान सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध रहेंगे। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गयी है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जिले में शहरी व ग्रामीण इलाकों में मुख्य पूजा पंडालों के लिए दंडाधिकारियों व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार 200 से अधिक दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे। वहीं मुख्य चौक-चौराहों व भीड़-भाड़ वाले पूजा पंडालों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनात रहेगी। पूजा पंडालों के आसपास के रास्तों पर बैरिकेडिंग की जाएगी। जिला मुख्यालय के गोपालगंज शहर में सबसे अधिक श्रद्धालु उमड़ते हैं। ऐसे में शहर के लिए रूट प्लान तैयार किया जा रहा है। जिसमें पूजा-पंडालों के तरफ जानेवालों रास्तों को वन-वे भी किया जाएगा। पुरुष के साथ-साथ महिला पुलिस अफसरों व जवानों की तैनाती भी की जाएगी। कुछ महिला एवं पुरुष पुलिस बल की सादे वर्दी में तैनाती की भी तैयारी चल रही है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो सके। --------------- अफवाह या उपद्रव फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई दुर्गापूजा मेले के दौरान किसी तरह की अफवाह या उपद्रव फैलानेवालों पर सख्त कार्रवाई होगी। इसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरे, वीडियोग्राफर व ड्रोन की मदद ली जाएगी। इसके अलावा सोशल मीडिया साइट्स पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी। दुर्गापूजा समितियों को भी डीएम व एसपी ने निर्देश दिया है कि पंडालों एवं मेले के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों की अनिवार्य रूप से स्थापना की जाए, जिससे उपद्रवियों की पहचान में आसानी हो सके। डीएम पवन कुमार सिन्हा व एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि दुर्गापूजा मेले में जिले में हर स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। -------------------- पूजा समितियों को दिए गए कई निर्देश डीएम व एसपी ने निर्देश दिया है कि पूजा समितियां अपने स्तर से पंडाल और मेले के क्षेत्रों में संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके लिए पंडाल में आने-जाने के लिए प्रवेश एवं निकास द्वारों को सुगम बनाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त सभी समितियां कम से कम 40 स्वयंसेवकों की तैनाती करें। इन स्वयंसेवकों को विशेष ड्रेस कोड एवं परिचय पत्र जारी किए जाएंगे। ताकि किसी भी प्रकार की भीड़ प्रबंधन की समस्या न हो। प्रसाद वितरण के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा गया है। जिससे कि श्रद्धालुओं को असुविधा न हो और भगदड़ जैसी स्थिति से बचा जा सके। ------------ दो साल पूर्व हुई भगदड़ व मौत वर्ष 2023 के दुर्गापूजा मेले के दौरान शहर के राजा दल पूजा पंडाल और अस्पताल चौक के बीच श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ के कारण भगदड़ मच गयी थी। जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौत भी हुई थी। इसी घटना के कारण वर्ष 2024 में पूरे सूबे के मशहूर राजा दल पूजा समिति ने दुर्गापूजा मेला स्थगित कर दिया और पंडाल नहीं बनवाया। अब इस साल फिर से राजा दल का भव्य व आकर्षक पंडाल बन रहा है। जिला प्रशासन को राजा दल पूजा पंडाल के समीप व इसके पहुंच रास्तों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम व वन-वे के नियम लागू करने पड़ेंगे।