Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsEngineer s Day Celebrated with Grand Event at Gopalganj Polytechnic
अभियंता दिवस पर याद किए गए डॉ. विश्वेश्वरैया

अभियंता दिवस पर याद किए गए डॉ. विश्वेश्वरैया

संक्षेप: -राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन सोमवार की देर शाम अभियंता दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भारत रत्न डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि दी...

Tue, 16 Sep 2025 10:48 PMNewswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंज
share Share
Follow Us on

कुचायकोट, एक संवाददाता। सिपाया स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक गोपालगंज में सोमवार की देर शाम अभियंता दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भारत रत्न डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके योगदान को याद किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के प्राचार्य अजय कुमार ने किया। अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने अभियंता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों से डॉ. विश्वेश्वरैया के प्रेरणादायक जीवन से सीख लेने की अपील की। इसके बाद संस्थान के प्राध्यापक डॉ. चंदन कुमार मिश्रा, राहुल कुमार, मंटू कुमार पंडित, अजय कुमार, सुधीर कुमार एवं निशिकांत श्रीवास्तव ने अभियंता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

वक्ताओं ने इंजीनियरिंग क्षेत्र में डॉ. विश्वेश्वरैया के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के पहले चरण में विभिन्न शाखाओं के छात्रों द्वारा तैयार किए गए तकनीकी मॉडल और प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। वहीं, दूसरे चरण में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें छात्र-छात्राओं ने गीत, संगीत, नृत्य और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए, जिनसे माहौल जीवंत हो उठा। मंच संचालन नागेश मिश्रा ने किया।