
भोरे में भाकपा माले के कार्यालय से 1.87 लाख रुपये बरामद
संक्षेप: भोरे में निर्वाचन विभाग की फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने भाकपा माले के स्थानीय कार्यालय से 1.87 लाख रुपए नगद बरामद किए। टीम ने सूचना के आधार पर छापेमारी की और नगद राशि जब्त कर ली। चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के चलते माले अध्यक्ष को नोटिस जारी किया गया है।
भोरे। एक संवाददाता जिला निर्वाचन विभाग की फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने मंगलवार को भोरे में कार्रवाई करते हुए भाकपा माले के स्थानीय कार्यालय से 1.87 लाख रुपए नगद बरामद किए। टीम का नेतृत्व कर रहे सीओ सह उड़नदस्ता दल के दंडाधिकारी अनुभव राय ने बताया कि सूचना मिली थी कि माले कार्यालय में नकदी रखी गई है। सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी कर अलमारी से 1.87 लाख रुपए नगद बरामद कर लिए। बताया कि चुनाव आचार संहिता के बीच इतनी बड़ी रकम का रखा जाना संदेह पैदा करता है। बरामद राशि जब्त कर ली गयी है। साथ इस संबंध में माले अध्यक्ष को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




