पंचदेवरी अंचल कार्यालय की बदतर स्थिति देख बिफरे डीएम
गुरुवार को डीएम ने पंचदेवरी प्रखंड और अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण महुअवां और मझवलिया पंचायत में राजस्व महा अभियान की भी की जांच

पंचदेवरी, एक संवाददाता। डीएम पवन कुमार सिन्हा ने गुरुवार को पंचदेवरी प्रखंड और अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण कर प्रशासनिक कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने कार्यालय में कर्मियों की उपस्थिति, कार्यप्रणाली तथा जनता से संबंधित लंबित मामलों की जानकारी ली। इस दौरान डीएम ने स्पष्ट कहा कि आम जनता की समस्याओं का समय पर समाधान करना अधिकारियों की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। वहीं, अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कर्मियों की लापरवाही व व्यवस्था अस्त व्यस्त देखकर डीएम ने नाराजगी भी जाहिर की। डीएम ने कहा कि अंचल कार्यालय की स्थिति बहुत ही भयावह है। निरीक्षण के क्रम में डीएम मझवलिया और महुअवां पंचायत पहुंचे, जहां चल रहे राजस्व महाअभियान शिविर का उन्होंने जायजा लिया।
वहां मौके पर मौजूद ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजस्व संबंधी मामलों का त्वरित और पारदर्शी निपटारा किया जाए। मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा को लेकर डीएम ने हेलिपैड स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अभी तक पर्याप्त जगह नहीं मिल पायी है । उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई और अन्य आवश्यक तैयारियों की बारीकी से समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि राजस्व महाअभियान आम जनता को समय पर सेवा उपलब्ध कराने का एक बड़ा प्रयास है और इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि कार्य में लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर एडीएम राजेश्वरी पाण्डेय, बीडीओ राहुल रंजन, आईटी राकेश मिश्र, नाजीर उमेश दुबे, परिचारी शुभम कुमार मिश्र, पिन्टू यादव व रुस्तम अंसारी आदि थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




