District Task Force Meeting Reviews Child Labor Relief Measures in Gopalganj जिले में विमुक्त कराए गए 49 बाल श्रमिकों का स्कूलों में हुआ नामांकन, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsDistrict Task Force Meeting Reviews Child Labor Relief Measures in Gopalganj

जिले में विमुक्त कराए गए 49 बाल श्रमिकों का स्कूलों में हुआ नामांकन

कलेक्ट्रेट में बाल श्रम जिला टास्क फोर्स की बैठक में बाल कल्याण समिति ने दी जानकारी ल ल ल ल ल ल ल

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 4 May 2025 11:23 PM
share Share
Follow Us on
जिले में विमुक्त कराए गए 49 बाल श्रमिकों का स्कूलों में हुआ नामांकन

गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट में शनिवार को बाल श्रम जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। जिसमें डीएम प्रशांत कुमार सीएच व डीडीसी कुमार निशांत विवेक ने विभिन्न प्रतिष्ठानों से विमुक्त कराए गए बाल श्रमिकों को मिलनेवाली सभी सुविधाओं की समीक्षा की। डीएम ने राहत सहायता राशि, डीसीडब्ल्यू कार्ड , आयुष्मान भारत कार्ड, राशन कार्ड आदि लाभ प्रदान करने की जानकारी ली। प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अगली कि अभी तक विमुक्त सभी बाल श्रमिक को सभी प्रकार के लाभ प्रत्येक दशा में मिल जाने चाहिए। अन्यथा की स्थिति में निश्चित रूप से संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने कहा कि आरोपित नियोजकों से वसूल की गई राशि को खर्च करने संबंधी दिशा निर्देश उपलब्ध कराएं। वहीं बैठक के दौरान बाल कल्याण समिति द्वारा बताया गया कि कुल 64 विमुक्त बाल श्रमिकों में 49 बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराया जा चुका है। जबकि, अभी तक 30 बच्चों के राशन कार्ड बन चुके हैं। शेष के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। बताया गया कि कुछ विमुक्त कराए गए बच्चे अन्य जिले एवं राज्य से संबंधित होने के कारण उन्हें उनके मूल जिलों को सौंप दिया गया। वहीं से उन्हें लाभ मिलेगा। बैठक के दौरान ही उपस्थित पदाधिकारियों ने श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार का शपथ पत्र पढ़ा। जिसके अंत में कहा कि जीवन भर बाल मजदूरी की कुप्रथा को पूर्णतया समाप्त करने के लिए सजग होकर प्रयास करता रहूंगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।