नुक्कड़ नाटक के जरिए सिखाए आपदा प्रबंधन के गुर
बैकुंठपुर में आपदा प्रबंधन को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नाटक में प्राकृतिक आपदाओं के समय संयम और सूझबूझ से जान-माल की रक्षा करने के तरीकों पर प्रकाश डाला गया।...

बैकुंठपुर। एक संवाददाता जिले में आपदा प्रबंधन को लेकर आम जनता को सजग करने के उद्देश्य से बुधवार को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया। सूचना एवं जन संपर्क विभाग और जिला पदाधिकारी गोपालगंज के तत्वावधान में आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त स्क्रिप्ट के आधार पर इसका आयोजन हुआ। बैकुंठपुर प्रखंड की जगदीशपुर पंचायत के अल्लेपुर चमार टोला, हकाम पंचायत के देवकुली और धर्मवारी पंचायत के सिसई गांव में लोक कल्याण सेवा आश्रम गोपालगंज की नाट्य मंडली ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। कलाकारों ने मनोरंजन के माध्यम से लोगों को बताया कि किस तरह प्राकृतिक आपदाओं जैसे- बाढ़, भूकंप, अगलगी आदि के समय संयम और सूझबूझ से जान-माल की रक्षा की जा सकती है।
नाटक के जरिए लोगों को यह भी समझाया गया कि आपदा के बाद सामाजिक सहयोग और सामुदायिक भागीदारी बेहद जरूरी है। संकट की घड़ी में एक-दूसरे का साथ ही राहत और पुनर्वास में अहम भूमिका निभाता है। कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे और कलाकारों की प्रस्तुति की सराहना की।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




