परीक्षा से परिणाम तक के आंकड़ों का डिजिटलीकरण होगा
विद्या समीक्षा केंद्र पर आंकड़े किए जाएंगे अद्यतनल पर बोर्ड सभी आंकड़े अपलोड करेगा। अब छात्रों के पंजीकरण से लेकर परीक्षा परिणाम तक का हर वर्ष का पूरा रिकॉर्ड इस पोर्टल पर उपलब्ध रहेगा। इसमें यह...

विद्या समीक्षा केंद्र पर आंकड़े किए जाएंगे अद्यतन माह के अंत या अक्टूबर की शुरुआत में केंद्र सक्रिय होगा पंचदेवरी, एक संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा परिणामों सहित सभी आंकड़ों का डिजिटलीकरण होगा। यह प्रक्रिया ‘विद्या समीक्षा केंद्र (वीएसके) पोर्टल पर की जाएगी। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनहां के प्रचार्य डॉ. दुर्गाचरण पांडेय ने बताया कि इस पोर्टल पर बोर्ड सभी आंकड़े अपलोड करेगा। अब छात्रों के पंजीकरण से लेकर परीक्षा परिणाम तक का हर वर्ष का पूरा रिकॉर्ड इस पोर्टल पर उपलब्ध रहेगा। इसमें यह जानकारी भी शामिल होगी कि किस वर्ष कितने छात्रों ने नामांकन लिया। इसका फायदा यह होगा कि किसी भी वर्ष की जानकारी एक क्लिक में आसानी से मिल सकेगी।
पूरी प्रक्रिया की निगरानी पटना स्थित केंद्र से की जाएगी। साथ ही, एनसीईआरटी दिल्ली और मंत्रालय भी इस पर नजर रखेंगे। एनसीईआरटी ने इसके संचालन के लिए नोडल अधिकारियों और टीमों को प्रशिक्षण भी दिया है। श्री पांडेय ने बताया कि विद्या समीक्षा केंद्र एक डिजिटल डेटा मॉनिटरिंग प्लेटफॉर्म है। इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता और दक्षता लाना है। इसके तहत छात्रों का नामांकन, परीक्षा परिणाम और वार्षिक रिपोर्ट्स आदि को केंद्रीकृत प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया जाएगा। इससे शिक्षा प्रशासन को डेटा विश्लेषण में मदद मिलेगी। जिससे नीति निर्माण और निगरानी अधिक प्रभावी हो सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




