बरौली के दो डॉक्टरों से मांगी गयी रंगदारी मामले की डीआईजी ने की जांच
सारण रेंज के डीआईजी निलेश कुमार ने गोपालगंज के बरौली में रंगदारी मामले की जांच की। उन्होंने दो डॉक्टरों से पूछताछ की और संबंधित रिकॉर्ड सुने। इसके बाद, कलेक्ट्रेट में विभिन्न अपराधों की समीक्षा की और...
-सारण डीआईजी ने बड़े अपराधिक कांडों की समीक्षा कर पुलिस अफसरों को दिया निर्देश -बरौली पहुंचकर सारण डीआईजी ने दोनों डॉक्टरों से की पूछताछ,ली जरूरी जानकारी भी गोपालगंज,हमारे संवाददाता। जिले के बरौली में दो डॉक्टरों से रंगदारी मामले की जांच करने शनिवार को सारण रेंज के डीआईजी निलेश कुमार गोपालगंज पहुंचे। वे सबसे पहले बरौली पहुंच दोनों डॉक्टरों से पूछताछ की फिर पुलिस द्वारा इस कांड में किये जा रहे कार्रवाई का जाएजा लिया। उन्होंने दोनों डॉक्टरों से पूछताछ की और मोबाइल पर कॉल करनेवाले शख्स से हुई बातचीत के वॉइस रिकॉर्ड भी सुना। उसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंच कई कांडों का समीक्षा किया। एसपी कार्यालय में सभी पुलिस अधिकारियों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक कर कई निर्देश दिए। इस दौरान डीआईजी ने विशेष रूप से चिह्नित कर अराजकतत्वों पर आवश्यक कारवाई करने का निर्देश दिया। वहीं सारण डीआईजी ने अपराध नियंत्रण व शराब तस्करी रोकने,लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन का आदेश दिया। रंगदारी को लेकर वरीय अधिकारियों व थानेदारों को सख्ती से निपटने का आदेश दिया। इससे पहले कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे सारण डीआईजी को गॉड ऑफ ऑनर देकर पुलिसकर्मियों ने स्वागत किया। इस दौरान एसपी अवधेश सरोज दीक्षित,मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार मिश्रा, यातायात डीएसपी शैलेश कुमार मिश्रा, पुलिस लाइंस डीएसपी सुबोध कुमार,सदर एसडीपीओ प्रांजल,सदर 2 हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता,साइबर थानाध्यक्ष अवंतिका दिलीप कुमार व पूजा कुमारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।