ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजवाहन से कुचलकर दो छात्रों की मौत,सड़क जाम

वाहन से कुचलकर दो छात्रों की मौत,सड़क जाम

थाना क्षेत्र के भोरे -मीरगंज सड़क पर हुस्सेपुर लक्ष्मीनिया टोले के समीप बुधवार को तड़के करीब चार बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आकर हुस्सेपुर गांव के दो छात्रों की मौत हो...

वाहन से कुचलकर दो छात्रों की मौत,सड़क जाम
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजWed, 05 Jun 2019 07:09 PM
ऐप पर पढ़ें

थाना क्षेत्र के भोरे -मीरगंज सड़क पर हुस्सेपुर लक्ष्मीनिया टोले के समीप बुधवार को तड़के करीब चार बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आकर हुस्सेपुर गांव के दो छात्रों की मौत हो गई। हुस्सेपुर गांव के ही निवासी दोनों छात्र एक ही साइकिल पर सवार होकर सुबह में सैर के लिए निकले थे। हादसे में इंटर द्वितीय वर्ष के छात्र श्याम बाबू गुप्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि नौंवी कक्षा के छात्र राकेश साह की मौत इलाज के लिए भोरे से गोरखपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज दिया है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने नारा नदी के पुल के समीप करीब सात बजे सड़क को जाम कर दिया। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने सुबह साढ़े दस बजे प्रावधान के मुताबिक मुआवजा राशि दिए जाने का आश्वासन देकर जाम को खत्म कराया। इधर, एक साथ दो छात्रों की मौत से हुस्सेपुर में मातम पसर गया। मृतकों के परिजनों की चीख- चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। परिजनों ने बताया कि श्यामबाबू गुप्ता का मूल पैतृक घर हथुआ थाने के सोहागपुर गांव में है। उसके पिता आशीष साह ने हुस्सेपुर में जमीन खरीद कर अपना दूसरा मकान बनाया है। उनकी यहां जूते-चप्पल की दुकान भी है। श्यामबाबू सेना में भर्ती होने के लिए रोज सुबह राकेश के साथ दौड़ का अभ्यास करने के लिए घर से निकलता था। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की तहकीकात की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें