ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजबैकुंठपुर सीएससी में जीवन रक्षक दवाएं भी उपलब्ध नहीं

बैकुंठपुर सीएससी में जीवन रक्षक दवाएं भी उपलब्ध नहीं

चार जिलों की सीमा पर अवस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर में अन्य दवाओं की वर्षों से कमी तो है ही । जीवन रक्षक दवाएं भी यहां मरीजों के लिए उपलब्ध नहीं है । पागल कुत्ता,सियार,बंदर आदि के...

बैकुंठपुर सीएससी में जीवन रक्षक दवाएं भी उपलब्ध नहीं
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजFri, 30 Nov 2018 06:53 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के सरकारी अस्पतालों में इन दिनों जरूरी दवा की कमी से मरीज परेशान हैं। प्रखंडों में संचालित पीएचसी में कफ सिरप,एंटी बॉयोटिक्स सहित कई दवा नहीं रहने से मरीजों को बाहर से दवा खरीदनी पड़ रही है। बैकुंठपुर में जीवन रक्षक दवाओं की किल्लत बनी हुई है। पागल कुत्ता,सियार,बंदर आदि के काटने पर दिए जाने वाले बैक्सिन उपलब्ध नहीं है। आपातकालीन सेवा के लिए 60 प्रकार में 36 प्रकार की दवाएं उपलब्ध नहीं हैं । आउटडोर में मरीजों को दी जाने वाली 26 प्रकार की दवाएं नहीं हैं । सिधवलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जीवन रक्षक दवा की किल्लत है। यहां आने वाले आउटडोर व इंडोर के मरीजों को बाजार से दवा खरीदनी पड़ती है । स्टोर के इंचार्ज विजय राय के अनुसार आउटडोर की 55 दवाओं में 29 व इंडोर की 60 दवाओं में 36 ही उपलब्ध हैं । स्वास्थ्य विभाग से उपलब्ध होने कराई जाने वाली 115 में से मात्र 65 प्रकार ही दवाएं ही उपलब्ध हैं। इन दोनों प्रखंडों की करीब साढ़े चार लाख की आबादी का दोनों प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से सरोकार है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें