बाइक की ठोकर से साइकिल सवार सब्जी विक्रेता की मौत
भोरे। एक संवाददाता स्थानीय विजयीपुर रोड में सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार सब्जी विक्रेता की मौत हो गई

भोरे। एक संवाददाता स्थानीय विजयीपुर रोड में सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार सब्जी विक्रेता की मौत हो गई। मृतक भोरे बनिया टोला का जय प्रकाश जायसवाल था। बताया जाता है कि जयप्रकाश जायसवाल रोज की तरह भोरे बाजार से सब्जी बेचकर साइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान विजयीपुर रोड पर तेज रफ्तार और अनियंत्रित बाइक सवार ने उन्हें ठोकर मार दी। टक्कर लगते ही जमीन पर गिरकर जयप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल भोरे रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
साथ ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




