Cyber Fraud in Gopalganj Woman Loses 6 64 Lakh Due to Fake UPI ID फर्जी यूपीआई आईडी बनाकर महिला के खाते से 6.64 लाख की साइबर ठगी, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsCyber Fraud in Gopalganj Woman Loses 6 64 Lakh Due to Fake UPI ID

फर्जी यूपीआई आईडी बनाकर महिला के खाते से 6.64 लाख की साइबर ठगी

गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के मनबोध परसौनी गांव की एक महिला को साइबर अपराधियों ने ठगी का शिकार बनाया। फर्जी यूपीआई आईडी के जरिए 28 नवंबर को उसके खाते से 6 लाख 64 हजार 806 रुपए निकाल लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 27 Dec 2024 11:11 PM
share Share
Follow Us on
फर्जी यूपीआई आईडी बनाकर महिला के खाते से 6.64 लाख की साइबर ठगी

गोपालगंज, हमारे संवाददाता। जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के मनबोध परसौनी गांव की एक महिला को साइबर अपराधियों ने अपना शिकार बना लिया। मोबाइल नंबर को आधार बनाते हुए फर्जी यूपीआई आईडी तैयार कर बीते 28 नवंबर को उसके खाते से 6 लाख 64 हजार 806 रुपए की साइबर ठगी कर ली। उक्त गांव निवासी शहाबुन नेशा ने साइबर हेल्पलाइन में कॉल कर घटना की जानकारी देते हुए लिखित शिकायत देकर गोपालगंज साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा है कि बीते 20 नवंबर को वह अपने बैंक से 50 हजार रुपए नगद निकासी की थी। उसी दिन उनके मोबाइल नंबर को किसी अनजान व्यक्ति द्वारा पोर्ट कर लिया गया। जिसका ओटीपी महिला के मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुआ था। कुछ दिन बाद महिला का मोबाइल नंबर स्वत: बंद हो गया। इधर, मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद साइबर थाने की पुलिस छानबीन में जुट गयी हे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।