ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजचार सूत्री मांगों के समर्थन में भाकपा माले का धरना

चार सूत्री मांगों के समर्थन में भाकपा माले का धरना

प्रखंड मुख्यालय पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले ) ने अपनी चार सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार को एक दिवसीय धरना...

चार सूत्री मांगों के समर्थन में भाकपा माले का धरना
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजMon, 26 Aug 2019 06:35 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड मुख्यालय पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले ) ने अपनी चार सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार को एक दिवसीय धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए पार्टी के सुभाष सिंह ने कहा कि दाखिल खारिज में अनियमितता पर रोक लगाने की जरूरत है। ताकि गरीबों को दाखिल खारिज कराने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। मधुबनी के महादलित परिवारों को जमीन का लगान निर्धारित करने पर भी उन्होंने धरने के माध्यम से आवाज उठाई। इसके अलावे सिसई गांव में अवस्थित सेलिंग की जमीन गरीबों के बीच बांटने, रुपनछाप के महादलित परिवारों को बासित पर्चा मुहैया कराने, गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन देने पर बल दिया गया। जबकि स्थानीय स्तर पर कई ज्वलंत समस्याओं पर भी धरने के माध्यम से आवाज उठाई गई। धरणार्थियों ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि यदि उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं किया गया तो बाध्य होकर उग्र आंदोलन करेंगे। बाद में अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा। धरने को मुख्य रूप से प्रवक्ता सुभाष सिंह, विद्या सिंह, राम इकबाल साह, छठू साह, सिराज अहमद, इकबाल मांझी, मानती देवी, रामबली, आरती देवी, शिवपूजन मांझी, मुख्तार सिंह, कैलाशो देवी, प्रभावती देवी, बच्ची देवी सहित कई लोगों ने संबोधित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें