ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंज 14 पंचायतों में नियोजन के लिए की गई काउंसलिंग

14 पंचायतों में नियोजन के लिए की गई काउंसलिंग

बैकुंठपुर। एक संवाददातापंचायतों के पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई के तहत रिक्त पदों पर सुबह दस बजे से काउंसलिंग शुरू की गई। जोबीईओ ने बताया कि दिघवा दुबौली उत्तर, दिघवा दुबौली दक्षिण, धर्मबारी, हमीदपुर,...

 14 पंचायतों में नियोजन के लिए की गई काउंसलिंग
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजFri, 28 Jan 2022 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

बैकुंठपुर। एक संवाददाता

प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेवतिथ में शुक्रवार को शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आशा कुमारी की देखरेख में 14 पंचायतों के पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई के तहत रिक्त पदों पर सुबह दस बजे से काउंसलिंग शुरू की गई। जोबीईओ ने बताया कि दिघवा दुबौली उत्तर, दिघवा दुबौली दक्षिण, धर्मबारी, हमीदपुर, परसौनी, खैरा आजम, चमनपुरा, कतालपुर, बंगरा, प्यारेपुर, फैजुल्लाहपुर, गम्हारी सहित 14 पंचायतों के रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें