ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजकोरोना का कहर: जिले में 54 नए कोरोना संक्रमित मिले,1946 पर पहुंचा आंकड़ा

कोरोना का कहर: जिले में 54 नए कोरोना संक्रमित मिले,1946 पर पहुंचा आंकड़ा

हड़कंप जिले में नहीं थम रहा कोविड 19 का संक्रमण , हर दिन मिल रहे हैं संक्रमित

कोरोना का कहर: जिले में 54 नए कोरोना संक्रमित मिले,1946 पर पहुंचा आंकड़ा
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजThu, 13 Aug 2020 09:31 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बुधवार को आयी रिपोर्ट के अनुसार जिले 54 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। आरएमआरआई पटना में हुई जांच में ये सभी मरीज संक्रमित मिले हैं। सभी का सैंपल 11 अगस्त को लिया गया था। संक्रमितों में शहर सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों के निवासी शामिल हैं। नए मरीजों में सरकारी व निजी कार्यालयों के कर्मी ,डॉक्टर, व्यवसायी, किसान व अन्य लोग शामिल हैं। इनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। ये जिले में किसी संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से मरीज हुए हैं। कम लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन पर रहने की सलाह दी गयी है। वहीं अधिक लक्षण वाले मरीजों को सरकारी आइसोलेशन सेंटर में जाने के लिए कहा गया है। उधर, गुरुवार को भी जिले के कई पीएचसी में कैंप लगाकर कोरोना संदिग्धों की जांच रैपिड एंटीजन किट से की गयी। यहां बता दें कि जिले में अभी तक 27 हजार लोगों के सैंपल लेकर कोरोना की जांच की गयी है। जिसमें 1946 संक्रमित पाए गए हैं। इसमें से करीब 1100 ठीक होकर रिकवर कर चुके हैं। जबकि, तीन की मौत हुई है और 743 इलाजरत हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें