ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजकोरोना विस्फोट: जिले में एक साथ मिले 50 नए संक्रमित मरीज

कोरोना विस्फोट: जिले में एक साथ मिले 50 नए संक्रमित मरीज

नहीं मिले थे। नए संक्रमितों में बैंक कर्मी, व्यवसायी व अन्य वर्ग के लोग शामिल हैं। जिला स्वास्थ्य समिति की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 13 महिलाएं औरद 37 पुरुष कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।...

कोरोना विस्फोट: जिले में एक साथ मिले 50 नए संक्रमित मरीज
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजTue, 18 Jan 2022 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

तीसरी लहर

जिले के विभिन्न प्रखंडों के निवासी हैं नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीज

38 कोरोना संक्रमित मरीज पिछले 24 घंटे में रिकवर कर हो गए हैं ठीक

गोपालगंज। हिन्दुस्तान संवाददाता

तीसरी लहर में जिले में मंगलवार को कोरोना विस्फोट हो गया। जिले में पहली बार कोरोना की तीसरी लहर में एक साथ 50 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इससे पहले इतनी अधिक संख्या में कोरोना संक्रमित नहीं मिले थे। नए संक्रमितों में बैंक कर्मी, व्यवसायी व अन्य वर्ग के लोग शामिल हैं। जिला स्वास्थ्य समिति की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 13 महिलाएं औरद 37 पुरुष कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें सबसे अधिक गोपालगंज शहर व सदर प्रखंड में 20, कुचायकोट प्रखंड में आठ, भोरे में सात, उचकागांव में चार, हथुआ में तीन मांझा में दो, थावे में तीन और बैकुंठपुर, बरौली व सिधवलिया प्रखंड में एक-एक मरीज शामिल हैं। इन सभी मरीजों को होम आइसोलशन पर भेजा गया है। वैसे पिछले 24 घंटे में जिले में 38 कोरोना संक्रमित रिकवर होकर ठीक भी हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में 18 जनवरी तक कोरोना की तीसरी लहर में कुल 388 नए संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। जिसमें बच्चे से लेकर युवा और बुजुर्ग तक संक्रमित पाए गए हैं। वहीं जिले में तीसरी लहर में कुल 193 संक्रमित रिकवर भी हो चुके हैं और 195 एक्टिव केस हैं। उधर, जिले के सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन स्तर पर सैंपल लेकर संदिग्धों की कोरोना जांच की जा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें