ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजकंस के बध के साथ तीन दिवसीय कृष्ण लीला का समापन

कंस के बध के साथ तीन दिवसीय कृष्ण लीला का समापन

गोपाल मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित तीन दिवसीय श्री कृष्ण लीला के अंतिम दिन कंस वध का जीवंत मंचन किया...

कंस के बध के साथ तीन दिवसीय कृष्ण लीला का समापन
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजThu, 29 Aug 2019 07:13 PM
ऐप पर पढ़ें

गोपाल मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित तीन दिवसीय श्री कृष्ण लीला के अंतिम दिन कंस वध का जीवंत मंचन किया गया। भगवान श्री कृष्ण के माता-पिता को कारावास से मुक्ति दिलाने के प्रसंग को देख कर दर्शक भावुक हो गए। समापन के मौके पर हथुआ राज के महाराज बहादुर मृगेन्द्र प्रताप साही ने कलाकरों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया । उन्होंने कलाकारों के हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कड़ी मेहनत, लगन व अनुशासन से किए गए कार्य हमेशा सफल होता है। उन्होंने कलाकारों के उज्जवल भविष्य की कामना की। पटना के इंडिजेनश नोशन एंड डिस्कवरी ऑफ इंनहेरिट आर्ट पटना के कलाकारों द्वारा श्री कृष्ण की लीला का मंचन किया गया। मौके पर प्रबंधक एसएन शाही,इम्पीरियल के निदेशक संजय कुंवर,बीएड कॉलेज के प्राचार्य आलोक तिवारी,भास्कर राय ,अतुल राय, संजय ठाकुर , रंजीत कुमार,मनीष कुमार,शंभू प्रसाद,संजय गुप्ता आदि थे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें