Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsCleanliness Workers Strike in Gopalganj Demand Fulfillment by October 19

स्वच्छता पर्यवेक्षकों व कर्मियों की हड़ताल जारी, सौंपा ज्ञापन

कहा कि मांगें पूरी नहीं हुई तो 19 अक्टूबर को होगा पटना में घेरावब तक आंदोलन जारी रहेगा। स्वच्छता कर्मियों ने अनिश्चितकालीन चल रहे हड़ताल को लेकर सोमवार को जिला पदाधिकारी एवं जिला समन्वयक, गोपालगंज को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 15 Sep 2025 11:58 PM
share Share
Follow Us on
स्वच्छता पर्यवेक्षकों व कर्मियों की हड़ताल जारी, सौंपा ज्ञापन

कहा कि मांगें पूरी नहीं हुई तो 19 अक्टूबर को होगा पटना में घेराव हड़ताल से जिले भर में सफाई व कूड़ा का उठाव हुआ ठप गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिले भर के स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी 27 अगस्त 2025 से हड़ताल पर हैं। गांव - गांव में सफाई एवं कूड़ा उठाव का कार्य बाधित हैं। कर्मियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। स्वच्छता कर्मियों ने अनिश्चितकालीन चल रहे हड़ताल को लेकर सोमवार को जिला पदाधिकारी एवं जिला समन्वयक, गोपालगंज को पुनः एक ज्ञापन सौंपा।

इससे पहले भी मांगों को लेकर पत्र दिया गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं होने से कर्मियों में नाराजगी है। यह ज्ञापन जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह एवं सभी प्रखंड अध्यक्षों के नेतृत्व में सौंपा गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार यदि मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लेती है तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि 19 अक्टूबर 2025 को जिला से लेकर पटना तक घेराव आंदोलन किया जाएगा। मौके पर संयोजक मुना कुमार यादव, जिला सचिव दिलीप कुमार प्रजापति, उपाध्यक्ष रवि रंजन कुमार सिंह, पंचदेवरी प्रखंड अध्यक्ष राजू कुमार सिंह सहित जिले के सभी प्रखंडों से स्वच्छता पर्यवेक्षक व पदाधिकारी उपस्थित थे। स्वच्छता कर्मियों की प्रमुख मांगें स्वच्छता पर्यवेक्षकों को अंशकालिक व्यवस्था से हटाकर पूर्णकालिक किया जाए। ग्रामीण विकास विभाग के पत्र के आलोक में संविदा व्यवस्था को तत्काल लागू किया जाए। पंचायती राज विभाग द्वारा निर्गत पत्र के अनुसार ₹20 हजार मासिक मानदेय लागू किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।