बरौली में चोरी के आरोप में युवक को 48 घंटे हिरासत में रखने पर बवाल
बोलेरो चोरी कर बेचने के आरोप में हिरासत में लिए गए मिल्की विरैचा गांव के युवक को 48 घंटों तक हाजत में रखने के विरोध में शुक्रवार को ग्रामीणों ने थाने में पहुंचकर जमकर बवाल...
बोलेरो चोरी कर बेचने के आरोप में हिरासत में लिए गए मिल्की विरैचा गांव के युवक को 48 घंटों तक हाजत में रखने के विरोध में शुक्रवार को ग्रामीणों ने थाने में पहुंचकर जमकर बवाल काटा। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि मिल्की विरैचा गांव का मासूम अली कहला गांव के सुरेश सिंह का बोलेरो गाड़ी चलाता था। उक्त बोलेरो चोरी का आरोप लगाकर बोलेरो मालिक ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मासूम को न्यायिक हिरासत में भेजने की जगह हाजत में बंद किए रखा। इससे ग्रामीण उग्र हो गए थे। ग्रामीणों का आरोप था कि मासूम अली बिल्कुल निर्दोष है और वह खुद कई वाहनों का मालिक है तो फिर दूसरे के वाहन को क्यों चोरी कर बेचेगा। पुलिस कुछ लोगों के इशारे पर उसे गलत मुकदमे में फंसा रही है। नाराज ग्रामीणों को शांत कराने में पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों का आरोप गलत व बेबुनियाद है। कहला गांव के वाहन मालिक सुरेश सिंह के बयान पर थाने में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मासूम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।