ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजबरहिमा में कंटेनर व कार की टक्कर में बच्चे की मौत,चार जख्मी

बरहिमा में कंटेनर व कार की टक्कर में बच्चे की मौत,चार जख्मी

दुखद सारण के लिए भी जरूरीव मौसी 13 सिधवलिया थाने के बरहिमा के पास सड़क दुर्घटना में घायल का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज गोपालगंज। हिन्दुस्तान...

बरहिमा में कंटेनर व कार की टक्कर में बच्चे की मौत,चार जख्मी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजTue, 27 Apr 2021 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

गोपालगंज। बरहिमा गांव के समीप एनएच 27 पर कंटेनर से कार के टकरा जाने से सेना के जवान के पुत्र की मौत हो गई। जबकि जवान, उसके पिता, पत्नी व सास घायल हो गए। घायलों को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। मृतक सारण जिले के इसुआपुर थाने के निपनिया गांव के कृष्णमोहन सिंह का पांच वर्षीय पुत्र युवराज सिंह उर्फ नन्हू था। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सेना के जवान कृष्णमोहन सिंह अपने पिता अशोक कुमार सिंह, पत्नी मीरा देवी, साली पूजा कुमारी व पुत्र युवराज सिंह उर्फ नन्हू के साथ गोपालगंज आया हुआ था। गोपालगंज से वापस घर लौटने के दौरान उनकी कार जैसे ही सिधवलिया थाने के बरहिमा गांव के समीप पहुंची कि सामने जा रहे कंटेनर से टकरा गई। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई और उसपर सवार लोग गंभीर से जख्मी हो गए। अपने थाना क्षेत्र में गश्त लगा रही सिधवलिया थाने की पुलिस को जब हादसे की खबर मिली तो वे मौके पर पहुंची और अपने ही गाड़ी पर जख्मी लोगों को लादकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में पहुंचाया। जहां इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज शुरू किया। डॉक्टरों ने बच्चे की जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत के बाद परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

------------------------------

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े