ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजथावे वाली माई के दरबार में आज से उमड़ेंगे श्रद्धालु

थावे वाली माई के दरबार में आज से उमड़ेंगे श्रद्धालु

चैत्र नवरात्र के लिए जिले के थावे में स्थित सूबे के प्रसिद्ध शक्ति पीठ में मां दुर्गा का दरबार सज गया है। नवरात्र के पहले दिन रविवार से ही यहां पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने...

थावे वाली माई के दरबार में आज से उमड़ेंगे श्रद्धालु
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजSat, 17 Mar 2018 06:58 PM
ऐप पर पढ़ें

चैत्र नवरात्र के लिए जिले के थावे में स्थित सूबे के प्रसिद्ध शक्ति पीठ में मां दुर्गा का दरबार सज गया है। नवरात्र के पहले दिन रविवार से ही यहां पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगेगी। मां के जयकारे व देवी गीतों से चारों दिशाएं गुंजायमान होंगी। जिले के अलावा सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण के अलावा यूपी के विभिन्न जिलों से श्रद्धालु थावे माता के दरबार में मत्था टेकने पहुंचेंगे। थावे मंदिर में नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने प्रबंध किए हैं। उधर, थावे मंदिर के अलावा जिले के लक्षवार, जलालपुर, घोड़ाघाट, बरौली के नकटो भवानी मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में श्रद्धालु मां की पूजा -अर्चना को पहुंचेंगे। माता के दरबार में मत्था टेक मन्नतें मांगेंगे। साथ ही, मां के भक्त रहषु के मंदिर में भी पूजा-अर्चना करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें