शिक्षक दिवस-शिक्षा के महत्व व शिक्षक के कर्तव्य को बताया
गोपालगंज में ज्ञान भारती विद्यालय ने उप राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर कार्यक्रम का आयोजन किया। शिक्षकों ने शिक्षा के महत्व पर चर्चा की और सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम...

गोपालगंज। देश के प्रथम उप राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर ज्ञान भारती विद्यालय, गोपालगंज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी शिक्षकों ने शिक्षा के महत्व एवं शिक्षक का कर्तव्य विषय पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया एवं सभी बच्चों ने शिक्षकों के साथ भोजन किया। कार्यक्रम के अंत में कमला राय महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक अशोक कुमार मिश्रा ने प्रधानाध्यापक को अंग वस्त्र पहना कर सम्मानित किया। उन्होंने विद्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यो की भूरी -भूरी प्रशंसा की। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्र मौजूद रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




