Cauliflower Prices Plummet to 2-3 Rupees per KG Farmers Disheartened गोभी का भाव 60 से गिरकर हुआ तीन रुपए किलो,किसान मायूस, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsCauliflower Prices Plummet to 2-3 Rupees per KG Farmers Disheartened

गोभी का भाव 60 से गिरकर हुआ तीन रुपए किलो,किसान मायूस

खेतों में आकर गोभी खरीदने वाले व्यापारी लगा रहे हैं तीन रुपए किलो का भाव दिसंबर के पहले सप्ताह में पचास से साठ रुपए प्रति किलो रह रही थी कीमत

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 29 Dec 2024 10:35 PM
share Share
Follow Us on
गोभी का भाव 60 से गिरकर हुआ तीन रुपए किलो,किसान मायूस

पंचदेवरी, एक संवाददाता । फूलगोभी का भाव गिरकर दो से तीन रुपए प्रति किलो पर पहुंच जाने से किसान मायूस हैं। खेतों में पहुंचकर खरीदारी करने वाले व्यापारी गोभी का भाव तीन रुपए किलो लगा रहे हैं। जबकि खुदरा बाजार में 10 से 12 रुपए किलो बिक रहा है। लग्न समाप्त होने के बाद बीते 15 दिसंबर से ही फूलगोभी की कीमत में गिरावट होने लगी थी। दिसंबर के प्रथम सप्ताह में 50 से 60 रुपए किलो फूलगोभी बिक रहा था। कपुरी के किसान आतम सिंह ने बताया कि नटवा व आसपास के गांवों में सौ एकड़ में किसानों ने गोभी की खेती की है। प्रतिदिन यहां से आठ से दस क्विंटल फूलगोभी व्यापारी लेकर जा रहे हैं। शुक्रवार की सुबह पांच रुपए किलो व्यापारी खरीद कर ले गए थे। एक दिन बाद शनिवार को व्यापारियों ने दो से तीन रुपए किलो गोभी का भाव लगाया। किसानों ने बताया कि फूलगोभी की कीमत में 10 जनवरी के बाद से सुधार की उम्मीद है। अभी मौसम अनुकूल होने से एक कट्ठा में छह क्विंटल तक फूलगोभी का उत्पादन हो रहा है। जमुनहां बाजार राजेन्द्र चौक के सब्जी विक्रेता ने बताया कि दोपहर में फूलगोभी का भाव 12 रुपए से शुरू होता है और रात होते-होते दस रुपये किलो बेचना पड़ता है। ताकि पूंजी निकल जाए। इधर, पंचदेवरी, मुसेहरी, कटेया, विजयीपुर, भोरे, बहेरवां, बइसिया, डेरवां आदि बाजारों में फूलगोभी का भरपूर स्टॉक है। जमुनहां में व्यापारी माइक लगाकर दस रुपये किलो फूलगोभी बेच रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।