बरौली के सरफरा गांव के एक घर से नगद व जेवरात की चोरी
गुरुवार रात बरौली के दीपक कुमार तिवारी के घर में चोरी की घटना हुई। परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे। सुबह रसोई की खिड़की टूटी मिली और तीन अटैची और स्टील की पेटियाँ गायब थीं। चोरों ने सोने-चांदी...

गुरुवार की रात में चोरों ने दिया घटना को अंजाम पीड़ित ने चोरी को लेकर थाने में दिया आवेदन बरौली। एक संवाददाता स्थानीय थाने के सरफरा गांव निवासी दीपक कुमार तिवारी के घर से नगद समेत सोने व चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली गई। उन्होंने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि गुरुवार की रात में परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए। सुबह जब जगे तो रसोई घर की खिड़की टूटी दिखी। कमरे को जब बाहर से खोला गया तो वहां से तीन अटैची व स्टील की तीन पेटी गायब मिली। जब खोजबीन कि गई तो सभी अटैची धान के खेत मे टूटी मिली।
जबकि, पेटियों को दूसरे जगह तोड़ा गया था। अटैची व पेटी में रखे जेवरात व अन्य कीमती सामान निकाल लिए गए थे। इस घटना में सोने का हार, नथिया, कान की बाली, मंगलसूत्र, लॉकेट, अंगूठी, चांदी का पायल, हथशंकर, कंगन व दस हजार रुपए नगद की चोरी कर ली गई है। उधर, घटना की सूचना मिलती ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की । थानाध्यक्ष अनिमा राना ने बताया कि चोरी के मामले में आवेदन मिला है। पुलिस जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




