ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजथावे बीआरसी का घेराव कर छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा

थावे बीआरसी का घेराव कर छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा

स्थानीय प्रखंड की सेमरा पंचायत के सेमरा उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के नवम वर्ग के छात्र-छात्राओं का गुस्सा शनिवार को प्रधानाध्यापक के खिलाफ फूट...

थावे बीआरसी का घेराव कर छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजSat, 17 Nov 2018 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय प्रखंड की सेमरा पंचायत के सेमरा उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के नवम वर्ग के छात्र-छात्राओं का गुस्सा शनिवार को प्रधानाध्यापक के खिलाफ फूट पड़ा। अपने गुस्से का इजहार करते हुए छात्र-छात्राओं ने बीआरसी थावे का घेराव कर मीठालाल श्रीवास्तव को बंधक बना लिया। इसके बाद प्रधानाध्यापक परमानंद सहनी के खिलाफ मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। छात्र-छात्राओं का आरोप था कि विद्यालय में कभी पढ़ाई नहीं होती है। नहीं समय से कोई भी शिक्षक ही विद्यालय ही आते हैं। वहीं छात्र-छात्राओं के उग्ररूप देखकर बीआरपी राकेश भारती बातचीत कर छात्र-छात्राओं को समझा-बुझाकर शांत कराया। नाराज छात्र-छात्राओं ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए बीआरपी को आवेदन दिया। दिए गए आवेदन में छात्र-छात्राओं ने बताया है कि वर्ग खाली रहने पर एचएम घर चले जाने के लिए कहते हैं। एचएम हमेशा छात्र-छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार करते हैं व हमेशा लेट से विद्यालय में आते हैं। विद्यालय में तीन शौचालय हैं, जिसमें हमेशा ताला बंद रहता है। जिसके कारण छात्राओं को खुले में शौच करने के लिए विवशता बनी रहती है। मैडम पढ़ाने आती हैं तो मोबाइल पर व्यस्त रहती हैं। शिकायत करने पर एचएम नाम काटकर विद्यालय से निकालने की धमकी देते हैं। साथ ही परिभ्रमण पर छात्र-छात्राओं को नहीं ले जाया जाता है। कभी एक ही घंटी के बाद छुट्टी कर दी जाती है। --------------------------क्या कहते है बीईओ मामले की जांच पड़ताल की जायेगी आरोप सही पाए जाने पर हेडमास्टर के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।विद्याशंकर द्विवेदी, बीईओ, थावे। ---------------------------------------जमीन विवाद में हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायलथावे। एक संवाददातास्थानीय थाने की वृंदावन पंचायत के वृंदावन सदासी राय के टोला गांव में पूर्व की विवादित जमीन के लिए दो पक्षों में शनिवार की सुबह झड़प हो गई। बताया गया है कि विवादित जमीन पर चार साल से न्यायालय में केस चल रहा है। शनिवार की सुबह इस जमीन पर पुआल रखने के दौरान दोनों पक्षों में लाठी-डंडे व जमकर रोड़ेबाजी हुई। जिसमें दोनों पक्ष से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। एक पक्ष के घायलों में ललन सिंह व नथु सिंह शामिल हैं। जबकि दूसरे पक्ष से झूलन सिंह व संदीप कुमार सहित आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। मारपीट की सूचना ग्रामीणों ने एसपी को फोन पर दी। एसपी के निर्देश पर महेंद्र कुमार, श्रीराम राम, बिनोद कुमार सहित पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल की। उन्होंने तत्काल विवादित जमीन पर किसी तरह का कार्य करने पर रोक लगा दिया। इाके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। ---------------------वारंटी गिरफ्तारथावे। एक संवाददातास्थानीय थाने की पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी गवंदरी गांव का रामाश्रय साह उर्फ बांगर है। उसे शनिवार को जेल भेज दिया गया।-------------------------------------------किसान क्रेडिट कार्ड शिविर का हुआ आयोजनथावे। एक संवाददातास्थानीय प्रखंड के ई-किसान भवन में किसान क्रेडिट कार्ड शिविर का आयोजन हुआ। शिविर की अध्यक्षता बीएओ अनिल विश्वकर्मा ने की। उन्होंने बताया कि इस दौरान सेंट्रल बैंक थावे, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक थावे के प्रबंधक व प्रतिनिधि उपस्थित थे। शिविर में 47 केसीसी का नवीनीकरण के साथ ही तीन नए आवेदन प्राप्त किए गए। मौके पर मनोज कुमार, राजदेव राय, रामू पटेल, जयराम सिंह, उमेश सिंह, विनोद कुमार सिंह व हेमा कुमारी सहित किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक व किसान उपस्थित थे।------------------------------------थावे जंक्शन पर लवारिस हालत में शराब बरामदथावे। एक संवाददाता सासामूसा व थावे स्टेशनों के बीच बोगी तलाशी के दौरान जीआरपी को लवारिस हालत में शराब बरामद हुई। जीआरपी प्रभारी सतीश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार को सवारी गाड़ी संख्या 75010 कप्तानगंज-थावे में सासामूसा व थावे स्टेशनों के बीच बोगी तलाशी के दौरान सीट के नीचे प्लास्टिक का झोला मिला। जिसमें 15 बोतल शराब एटपीएम 180 एमएल की बरामद हुई। उन्होंने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई। तलाशी के दौरान एएसआई लालतेश्वर प्रसाद, सुरेंद्र सिंह व बिट्टू कुमार मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें