ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजकमला राय कॉलेज में कुव्यवस्था के खिलाफ छात्रों ने प्राचार्य का पुतला फूंका

कमला राय कॉलेज में कुव्यवस्था के खिलाफ छात्रों ने प्राचार्य का पुतला फूंका

कमला राय कॉलेज में कुव्यवस्था के खिलाफ बुधवार को जन अधिकारी छात्र परिषद् के नेताओं ने प्राचार्य का पुतला...

कमला राय कॉलेज में कुव्यवस्था के खिलाफ छात्रों ने प्राचार्य का पुतला फूंका
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजWed, 19 Dec 2018 07:22 PM
ऐप पर पढ़ें

कमला राय कॉलेज में कुव्यवस्था के खिलाफ बुधवार को जन अधिकारी छात्र परिषद् के नेताओं ने प्राचार्य का पुतला फूंका। पुतला दहन के दौरान जिलाध्यक्ष अबुल हसन सोनू ने कहा कि कॉलेज प्रशासन छात्र-छात्राओं को बेवजह परेशान कर रहा है। जिस छात्र व छात्राओं का पंजीयन हो चुका है उनसे भी 960 रुपए की वसूली की जा रही है। छात्रों ने कहा कि कॉलेज में शौचालय व पेयजल की भी व्यवस्था नहीं है। इसके बाद भी कॉलेज प्रशासन मौन बना हुआ है। उन्होंने कहा कि छात्रों के हित में जन अधिकार छात्र परिषद् हमेशा संघर्ष करता रहेगा। छात्र नेता प्रिंस यादव ने बताया कि एक ही काउंटर पर छात्रों का चलान कट रहा है। इससे कॉलेज में काफी भीड़ की स्थिति उत्पन्न हो रही है। कई बार प्राचार्य से कांउटर बढ़ाने की मांग की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि समस्याओं का समाधान जल्द नहीं किया गया तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा। मौके पर जिला प्रवक्ता गुफरान अख्तर, कॉलेज प्रवक्ता म. अफजल, सुनील सिंह, मुकेश कुमार, अंकित यादव, जावेद अली,संदीप कुमार राम, किताबुद्दीन, आदिल फरमाम व राहुल राजा थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें